Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: 'मैं कूदा नहीं था बल्कि...', विमान हादसे में बचे विश्वास कुमार रमेश ने PM मोदी से क्या कहा?

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 10:43 AM (IST)

    Air India Plane Crash प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में एयर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने एकमात्र जीवित बचे यात्री रमेश विश्वास कुमार से भी बातचीत की जिन्होंने बताया कि वे विमान से कूद नहीं पाए थे बल्कि सीट समेत बाहर आ गए थे। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 241 यात्रियों की जान चली गई थी।

    Hero Image
    Air India Plane Crash: विमान हादसे में जिंदा बचे विश्वास कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात की।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  Air India Plane Crash। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में विमान हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की। इस विमान हादसे में एकमात्र जिंदा बचे यात्री रमेश विश्वास कुमार (Vishwash Kumar Ramesh) से भी मुलाकात की। विश्वास ने कहा कि मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई है। लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट ने करीब 1.38 बजे उड़ान भरी। टेक ऑफ के कुछ सेकेंड के बाद ही विमान बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया। 

    हादसे के कुछ घंटों के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि खून से लथपथ विश्वास कुमार एंबुलेंस की ओर जा रहे हैं। 

    भाई से साथ यूके लौट रहे थे विश्वास

    विश्वाश कुमार रमेश 40 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक हैं, जो भारत में अपने परिवार से मिलने आए थे। वे अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ यूके लौट रहे थे। विश्वाश 11A में बैठे थे, जबकि उनके भाई विमान में अलग पंक्ति में बैठे थे।

    हादसे को लेकर विश्वास ने क्या कहा?

    विश्वाश ने बताया, उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद एक तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह सब बहुत तेजी से हुआ। हादसे के बाद जब मुझे होश आया तो मैंने देखा कि मेरे चारों तरफ लाशें पड़ी थीं। मैं डर गया। मैं खड़ा हुआ और भागा। मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े पड़े थे। किसी ने मुझे पकड़ लिया और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया।"

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: उड़ान भरते ही आग का गोला बना एअर इंडिया का विमान, चालक दल समेत 261 की मौत