Ahmedabad Plane Crash: क्या शोक जताने के लिए एअर इंडिया के CEO के पास अपने दो शब्द भी नहीं! नकल कर पढ़ डाली थी स्पीच?
Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने शोक संदेश जारी किया। उनके वीडियो संदेश की तुलना अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट इसोम के भाषण से की गई क्योंकि दोनों की स्क्रिप्ट में समानताएं थीं। यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए कि इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी सीईओ के पास अपने शब्द नहीं थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे (Ahemdabad Plane Crash) ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया। एअर इंडिया के विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई। विमान हादसे की वजह की जांच चल रही है। इस त्रासदी के बाद एअर इंडिया के सीईओ (CEO) कैंपबेल विल्सन ने वीडियो मैसेज के जरिए शोक संदेश जारी किया था।
उन्होंने कहा था," "मैं अहमदाबाद से यह संदेश दे रहा हूं. कल यहां से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बेहद दुख की बात है कि मेरी पहली जानकारी के बाद अब यह पुष्टि हो गई है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो चुकी है।"
वीडियो स्पीच पर क्यों उठे सवाल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका स्पीच वायरल हुआ। इसके बाद कई यूजर्स ने उनके स्पीच की तुलना अमेरिकन एयरलाइंस CEO के स्पीच से की रॉबर्ट इसोम से की, जो उन्होंने 30 जनवरी 2025 को दी थी। जनवरी महीने में अमेरिकन ईगल एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया था।
यूजर्स ने दोनों की स्पीच के स्क्रिप्ट शेयर किए। दोनों की स्क्रिप्ट में ज्यादातर बातें हूबहू मिलती जुलती है। इतना ही नहीं, वीडियो में दोनों के भावनाएं और बोलने की शैली भी एक जैसी ही थी।
My perspective on the plagiarized message used by Air India CEO & MD Campbell Wilson in the aftermath of the deadly, tragic plane crash of Air India Boeing 787 in Ahmedabad https://t.co/sUhNWTwfGF#publicrelations #corporatecommunications pic.twitter.com/SRMzuD7YsM
— Karthik 🇮🇳 (@beastoftraal) June 16, 2025
यूजर्स का एअर इंडिया के CEO पर फूटा गुस्सा
वीडियो सुनने के बाद यूजर्स ने एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन को आड़े हाथों लिया। यूजर्स ने सवाल खड़े किए कि इतने बड़ी त्रासदी के बाद भी क्या एअर इंडिया के CEO के पास शोक प्रकट करने के लिए अपने शब्द नहीं थे। एक यूजर ने पूछा कि क्या ये AI जनरेटेड स्क्रिप्ट है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि यह काफी निंदनीय है।
विमान हादसे में 270 लोगों की मौत
12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से एअर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान (फ्लाइट AI-159) लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रही थी। टेकऑफ के कुछ मिनट के बाद मेघानी नगर क्षेत्र के पास विमान बीजे मेडिकल हॉस्टल से टकरा गया। हॉस्टल में मौजूद 38 लोगों सहित कुल 270 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।