अहमदाबाद बिल्डर हेमंत रुडाणी हत्याकांड का खुलासा, पूर्व पार्टनर गिरफ्तार
अहमदाबाद में बिल्डर हेमंत रुडाणी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। उनके पूर्व पार्टनर मनसुख लाखाणी ने हत्या करवाई वजह थी करोड़ों का लेनदेन। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। रुडाणी की लाश उनकी मर्सिडीज कार की डिग्गी में मिली थी। सीसीटीवी से पता चला कि हत्या के बाद शव डिग्गी में रखकर हत्यारों ने ही कार पार्क की थी।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को बिल्डर हेमंत रुडाणी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बिल्डर की हत्या उनके पूर्व पार्टनर मनसुख लाखाणी ने करवाई थी। हत्या की वजह दोनों के बीच करोड़ों रुपए लेनदेन थी।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बिल्डर हेमंत रूडाणी की लाश शनिवार रात को उनकी सफेद रंग की मर्सिडीज कार की डिग्गी में मिली थी। कार विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग में खड़ी थी। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि बिल्डर हेमंत रुडाणी की हत्या के बाद शव डिग्गी में रखकर हत्यारों ने ही कार पार्क की थी।
हत्या के बाद आरोपित मोटर साईकिल से उत्तर गुजरात चले गये तथा बनासकांठा हम्मीरगढ़ होते हुए राजस्थान भाग गये। अहमदाबाद पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से मोटर साइकिल की पहचान कर बनासकांठा पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने राजस्थान के सिरोही से हत्या के आरोपित हिमांशु उर्फ राहुल राठौड, पप्पु मेघवाल व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार अहमदाबाद के निकोल में दो बिल्डर मित्र हेमंत रुडाणी व मनसुख लाखाणी पार्टनरशिप में रियल एस्टेट का काम करते थे, इन दोनों के पुत्र क्रमश: धवल रुडाणी व किंजल लाखाणी ने मिलकर सवा सौ दुकान वाले एक कामर्शियल काम्पलेक्स का निर्माण कराया।
दो वर्ष पहले किंजल ने धवल से डेढ करोड़ रुपये उधार लिया तथा भागीदारी फर्म के बैंक खाते से भी इतनी ही रकम उठा ली। इसके अलावा किंजल फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर दुकानें बेचकर उसका रुपया भी अपने निजी खाते में जमा कराता रहा। धवल ने इसकी शिकायत करीब डेढ़ वर्ष पहले अपराध शाखा को कर दी थी। पुलिस केस के चलते इन दो परिवारों में विवाद चल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।