Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Plane Crash: ऑक्सीजन मास्क और हाथों में गीले कपड़े बांधकर निकाली जलती लाशें, हादसे के बाद देवदूत बनकर आए SDRF योद्धा

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:01 AM (IST)

    अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के जवानों ने तेजी से राहत और बचाव कार्य किया। बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में हुए हादसे में एसडीआरएफ कर्मियों ने ऑक्सीजन मास्क पहनकर जलते हुए लोगों और शवों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ की एएसपी शीतल गुजर ने बताया कि टीम ने जोखिम उठाकर नागरिकों और छात्रों को बचाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    Hero Image
    ऑक्सीजन मास्क और हाथों में गीले कपड़े बांधकर निकाली जलती लाशें (फाइल फोटो)

    एएनआई, अहमदाबाद। एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) के कर्मियों ने युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया।

    जिस बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में विमान हादसाग्रस्त हुआ, वहां एसडीआरएफ के जवान ऑक्सीजन मास्क पहनकर इमारत में घुसे और अपने हाथों पर गीले कपड़े बांधकर जलते हुए लोगों और लाशों को बाहर निकालने का कार्य किया।

    SDRF की रही महत्वपूर्ण भूमिका

    एसडीआरएफ की एएसपी और राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) की नोडल अधिकारी शीतल गुजर ने इन कर्मियों की बहादुरी को सराहा। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ ने इमारत के अंदर फंसे लोगों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "हम आक्सीजन मास्क पहनकर अंदर गए। कई लोगों के हाथ और पैर जल गए, लेकिन उन्हें बचाने के लिए हमने अपने हाथों को गीले कपड़ों से बांधकर उन्हें आग से बाहर निकाला।"

    काफी अधिक था तापमान

    गुजर ने कहा कि उस समय अंदर जाना और बचाव कार्य करना उनके लिए बहुत जोखिम भरा था, क्योंकि उस स्थान का तापमान बहुत अधिक था। अग्निशामक विभाग ने हमारी टीम को इमारत के अंदर जाने के लिए व्यवस्था की।

    उन्होंने कहा कि हमने छात्रावास के अंदर से नागरिकों और छात्रों को निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हमने सभी पीडि़तों के शवों को भी बरामद किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आगे होने वाले नुकसान को रोकना एसडीआरएफ की शीर्ष प्राथमिकता है।

    Air India Plane Crash: विमान हादसे के पीड़ितों को 6 करोड़ रुपये की मदद देंगे भारतवंशी डॉक्टर, UAE से की घोषणा