Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer: 'अग्निवीर सिर्फ सैनिक नहीं बल्कि नेता और...', सीडीएस अनिल चौहान ने अग्निवीरों का जताया आभार

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 20 May 2024 07:58 PM (IST)

    सीडीएस जनरल अनिल चौहान ( CDS General Anil Chauhan) ने सोमवार को बेलगावी में मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में सेना में अपनी सेवा शुरुआत करने व ...और पढ़ें

    Hero Image
    चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने अग्निवीरों से कहा कि वह सैन्य सेवा में बहुत ही महान  उद्देश्य की पूर्ति के लिए आए हैं। सैन्य ढांचे में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण और बुनियादी है। अग्निवीर सिर्फ सैनिक ही नहीं बल्कि नेता, अन्वेषक और देश की संप्रभुता के रक्षक हैं। उन्होंने व्यवसाय के रूप में सैन्य बलों को चुनने की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए अग्निवीरों का आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को बेलगावी में मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में सेना में अपनी शुरुआत करने वाले अग्निवीरों को संबोधित किया। रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जनरल अनिल चौहान ने आश्वासन दिया कि चुनौतियों के बावजूद अग्निवीरों का यह सफर हरेक चरण में बहुत ही लाभप्रद रहेगा।

    'अपने साथी अग्निवीरों के लिए बनें रोल माॅडल'

    इसमें उनके व्यक्तिगत विकास के साथ ही राष्ट्र की सेवा करने में उन्हें अत्यधिक गौरव का अनुभव होगा। चौहान ने अग्निवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह इसीतरह बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तत्पर रहें, ताकि उनमें एकता और सम्मान के मूल्य कायम रहें। साथ ही वह अपने साथी अग्निवीरों के लिए रोल माॅडल बनें।

    सकारात्मक प्रभाव छोड़ने का किया आग्रह 

    राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को महत्व देते हुए एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने अपने संबोधन में युद्ध की प्रकृति में बदलाव की बात कहते हुए उसकी जटिलताओं और भावी युद्धों की अनिश्चितताओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साइबर युद्ध, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और विषम खतरों से निपटना पड़ता है जो अब किसी भी युद्धक्षेत्र का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने तकनीकी सामंजस्य, निरंतर सीखने और नवीनतम प्रगति से तालमेल रखने के गुणों को युद्धक्षेत्र में आजमाने की आवश्यकता है।

    यह भी पढ़ें- ईरानी राष्ट्रपति ही नहीं, CDS बिपिन रावत समेत ये हस्तियां भी हुईं विमान हादसों की शिकार; लिस्ट में जनरल समेत कई दिग्गज