Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BIMSTEC शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, बैठक में अगले पांच वर्षों का एजेंडा होगा तय

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 08:52 PM (IST)

    बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की बैठक शुक्रवार चार अप्रैल को होगी। इस बैठक में वर्ष 2030 तक के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बीच एजेंडे का प्रस्ताव तैया ...और पढ़ें

    Hero Image
    BIMSTEC शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी। (फोटो- पीटीआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका का संगठन बिम्सटेक की इस हफ्ते शुक्रवार (चार अप्रैल) को होने वाली बैठक में वर्ष 2030 तक के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    एजेंडे का प्रस्ताव तैयार करने के लिए दो अप्रैल को सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों और तीन अप्रैल को विदेश मंत्रियों की अलग-अलग बैठक होने वाली है। इस एजेंडे को बैंकाक दृष्टिपत्र-2030 के नाम से जारी किया जाएगा।

    अभी तक हुए पांच शिखर सम्मेलन

    बिम्सटेक देशों के बीच अभी तक पांच शिखर सम्मेलन हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी दृष्टिपत्र को जारी करने को लेकर सहमति नहीं बनी है। इसमें सदस्य देशों के बीच एक महत्वाकांक्षी कारोबारी समझौता भी शामिल है। अगर सदस्य देशों के बीच आपसी कारोबार को बढ़ाने को लेकर सहमति बन जाती है तो बंगाल की खाड़ी के पास स्थित पांच दक्षिण एशियाई देशों व दो दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के बीच कारोबार को लेकर की जाने वाली पहली सहमति होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2015 के बाद सार्क की कोई बैठक नहीं हो सकी

    इसके पहले दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क के तत्वाधान में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौते (साफ्टा) को लेकर विमर्श हुआ था लेकिन यह बहुत आगे नहीं बढ़ पाया था। वर्ष 2015 के बाद सार्क की कोई बैठक नहीं हो सकी है। उसकी जगह भारत ने बिम्सटेक को बढ़ावा देने की रणनीति अपनाई है।

    शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

    आगामी शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। बिम्सटेक सचिवालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी बैठक में सदस्य देशों के बीच समुद्री मार्ग से यातायात करने को लेकर एक सहयोग स्थापित करने पर भी सहमति बनेगी। यह सहमित बंगाल की खाड़ी में इन देशों के बीच समुद्री मार्ग का कारोबार व यात्रा के लिए बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का रास्ता साफ होगा।

    यह भी पढ़ें: Gold Price Hike: सोने की कीमत अभी नहीं होगी कम, रिपोर्ट में बड़ा दावा; जानिए कितना बढ़ेगा रेट

    यह भी पढ़ें: कौन हैं PM मोदी की नई पर्सनल सेक्रेटरी निधि तिवारी, पहले भी प्रधानमंत्री के साथ किया काम; विदेश नीति में निभाया अहम रोल