Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता से नेता बने थलपति विजय विवादों में, TVK की रैली में बाउंसर ने कार्यकर्ताओं को उठाकर फेंका; केस दर्ज

    तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय के खिलाफ मदुरै में एक पार्टी कार्यक्रम में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। सरथ कुमार नामक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विजय के बाउंसरों ने उन्हें अभिनेता को करीब से देखने की कोशिश करने पर पीटा। यह घटना 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले विजय की राजनीतिक रैली के दौरान हुई।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्म अभिनेता और टीवीके चीफ विजय। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय के खिलाफ मदुरै में एक पार्टी कार्यक्रम में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।

    शिकायतकर्ता, सरथ कुमार ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने अभिनेता को करीब से देखने की कोशिश की तो विजय के बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की। यह घटना 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले मदुरै में विजय की राजनीतिक रैली के दौरान हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का वीडियो वायरल

    21 अगस्त की रैली के एक वीडियो में टीवीके प्रमुख विजय को रैंप पर चलते हुए देखा जा सकता है, जबकि लाखों लोग किनारे खड़े होकर राजनेता को देखकर हाथ हिला रहे हैं और जयकार कर रहे हैं। सात मिनट लंबे वीडियो की शुरुआत में, एक व्यक्ति को रैंप से नीचे धकेलते हुए देखा जा सकता है।

    जैसे ही विजय रैंप पर आगे बढ़ते हैं, कई फैंस राजनेता का अभिवादन करने के लिए मंच पर कूद पड़ते हैं, लेकिन बाउंसर उन सभी को धक्का देकर दूर कर देते हैं।

    विजय पर क्या लगा है आरोप?

    शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विजय को घेरे हुए बाउंसरों ने उसके साथ मारपीट की और उसे धक्का देकर फेंक दिया। उसने मंगलवार को पेरम्बलूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। विजय और उसके बाउंसरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), 296(बी) और 115(आई) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होना और मृत्युदंड या आजीवन कारावास से दंडनीय अपराध के लिए उकसाना शामिल है।

    यह भी पढ़ें- 'BJP और DMK से नहीं करूंगा गठबंधन', तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर TVK चीफ विजय थलापति ने किया एलान