Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में तख्तियां लाने वाले सांसदों के खिलाफ होगी कार्रवाई, अध्यक्ष ओम बिरला ने की संसद भवन में अनुशासन बनाए रखने की अपील

    ओम बिरला ने कहा कल बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में पार्टियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि वे नए संसद भवन में तख्तियां नहीं लाएंगे। मैं सभी से संसद में गरिमा और अनुशासन बनाए रखने की अपील करता हूं। मुझे तख्तियां लाने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। बसपा सदस्य दानिश अली ने सोमवार को अपने गले में एक तख्ती लटकाकर विरोध किया था।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 05 Dec 2023 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सांसदों को लोकसभा में तख्तियां लाने के प्रति आगाह किया है। अध्यक्ष ने कहा कि सदन में गरिमा और अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है। अध्यक्ष की यह टिप्पणी बसपा सदस्य दानिश अली द्वारा कथित तौर पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गले में तख्ती लटकाए जाने के एक दिन बाद आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम बिरला ने कहा, "कल बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में पार्टियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि वे नए संसद भवन में तख्तियां नहीं लाएंगे। मैं सभी से संसद में गरिमा और अनुशासन बनाए रखने की अपील करता हूं। मुझे तख्तियां लाने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।"

    BSP सदस्य दानिश अली ने तख्ती लटकाकर किया था विरोध 

    बसपा सदस्य दानिश अली ने सोमवार को अपने गले में एक तख्ती लटकाकर विरोध किया था। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इसे अध्यक्ष के संज्ञान में लाया और उनसे अनुरोध किया कि वह अली को तख्ती हटाने के लिए कहें। इसके बाद स्पीकर ने दानिश अली से कहा कि सदन में तख्तियां लेकर आना संसदीय नियमों के खिलाफ है और बीएसपी सांसद को तुरंत सदन से बाहर जाने को कहा।

    यह भी पढ़ें- Yasin Malik News: यासीन मलिक पर अब इस तारीख को सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट, NIA ने की है फांसी की मांग

    यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, वसुंधरा राजे ने जताया शोक