Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार ने केरल के सीएम को लिखा पत्र, फिल्म में महिलाओं को ISIS में शामिल होने और जबरन धर्मांतरण दिखाया गया

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 12:24 PM (IST)

    फिल्म के टीजर में दावा किया गया कि केरल की 32000 लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा था और फिर बाद में आतंकवादी समूह ISIS में शामिल हो गईं। फिल्म का टीजर 3 नवंबर 2022 को सनशाइन पिक्चर्स नामक एक YouTube चैनल पर जारी किया गया है।

    Hero Image
    फिल्म 'दे केरल स्टोरी में' हैं अभिनेत्री अधा शर्मा

    चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु के पत्रकार अरविंदक्षण बीआर (Aravindakshan B R) ने केरल की एक फिल्म के टीजर पर सवाल खड़े किए हैं। पत्रकार ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को 'द केरल स्टोरी' नामक एक रिलीज होने वाली फिल्म का टीजर देखने के बाद पत्र लिखा है। पत्रकार ने केरल सरकार से फिल्म के निर्देशक को पूछताछ के लिए बुलाने और जारी किए गए टीजर की सत्यता की जांच करने के लिए कहा है। फिल्म के टीजर में दावा किया गया कि केरल की 32,000 लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा था और फिर बाद में आतंकवादी समूह ISIS में शामिल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंदक्षण बीआर के अनुसार फिल्म का टीजर 3 नवंबर, 2022 को सनशाइन पिक्चर्स नामक एक YouTube चैनल पर जारी किया गया है।

    महिलाओं को आतंकी समूहों में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी बनाया गया

    सीएम को लिखे पत्र में कहा गया कि विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित टीजर केरल की 32,000 महिलाओं की दिल दहला देने वाली कहानी को दर्शाता है। फिल्म में इन महिलाओं को आइएसआइएस (इस्लामिक इराक और सीरिया) आतंकी समूहों में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें: 14 साल के वनवास में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण इन 17 जगहों पर ठहरे थे, केंद्र सरकार जल्द बनाएगी कॉरिडोर

    पत्रकार ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को भी लिखा पत्र

    अरविंदक्षण बीआर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और सचिव अपूर्व चंद्रा को शिकायत भेजकर इसकी सामग्री की सत्यता की जांच करने को कहा है। उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से यह आवश्यक है कि वह सूचना के स्रोत की पूरी तरह से जांच करे जिसके आधार पर फिल्म बनाई गई थी। उन्होंने पत्र में कहा कि ट्रेलर एक अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामने एक मुस्लिम महिला की कहानी बताता है।

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक के भाइयों ने 'ब्‍लड स्टेम सेल्‍स' दान कर बचाई दो कैंसर रोगियों की जान, जानें क्‍या है ये पद्धति

    फिल्म में अभिनेत्री अधा शर्मा का है अहम रोल

    पत्र में कहा गया कि अभिनेत्री अधा शर्मा द्वारा निभाए गए चरित्र में वह कहती है कि वह शालिनी उन्नीकृष्णन हुआ करती थी और एक नर्स के रूप में लोगों की सेवा करना चाहती थी। वह कहती है कि उसे जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया और उसका नाम बदलकर फातिमा बा रखा गया, फिर ISIS में शामिल हो गई और बाद में अफगानिस्तान में कैद हो गईं।

    केरल को आतंकी राज्य के रूप में चित्रित किया गया

    मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आगे उन्होंने कहा कि टीजर में भारत के केरल को 'आतंकी राज्य के रूप में चित्रित किया गया है। फिल्म के वीडियो में दावा किया गया कि यह 'केरल में सेट की गई सच्ची कहानी' है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर फिल्म, जो भारत की एकता और संप्रभुता के खिलाफ है और सभी खुफिया एजेंसियों की विश्वसनीयता को धूमिल करती है। सिनेमाघरों या ओटीटी में "झूठी जानकारी" के साथ रिलीज होती है, तो इसका समाज में बुरा परिणाम होगा।

    पत्रकार ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि मैं आपसे फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन को फोन करके पूछताछ करने का अनुरोध करता हूं कि यह टीजर किन स्रोतों के आधार पर जारी किया गया है।