Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के श्रीगंगानगर में ट्रेनिंग के दौरान इंदिरा गांधी नहर में डूबा सेना का टैंक, जवान की मौत

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 10:31 AM (IST)

    राजस्थान के श्रीगंगानगर में इंदिरा गांधी नहर में सैन्य अभ्यास के दौरान एक टैंक डूब गया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई। टैंक नहर पार करते समय बीच में फं ...और पढ़ें

    Hero Image

    इंदिरा गांधी नहर में डूबा टैंक (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां इंदिरा गांधी नहर में इंडियन आर्मी का एक टैंक डूब गया। इस दर्दनाक हादसे में आर्मी के एक जवान की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह घटना मंगलवार सुबह की है। जब सैनिक को जब टैंकों से नहर पार करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। यह अभ्यास श्रीगंगानगर के इंदिरा गांधी नहर में हो रही थी। इस दौरान टैंक में दो सैनिक मौजूद थे।

    कई घंटों के ऑपरेशन के बाद निकला शव

    टैंक जैसे ही नहर के बीचोंबीच पहुंचा, वह तेजी से पानी में डूबने लगा। एक जवान तो किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा फंस गया। कई घंटों के ऑपरेशन के बाद सैनिक का शव निकाला गया।

    सूचना मिलने पर, पुलिस के साथ-साथ स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

    एक्सरसाइज ट्रेनिंग के दौरान हादसा

    पुलिस ने बताया कि एक रूटीन ट्रेनिंग एक्सरसाइज चल रही थी, जिसमें बख्तरबंद गाड़ियां (टैंक) नहर पार करने की प्रैक्टिस कर रही थीं, तभी टैंक बीच में फंस गया और डूबने लगा। टैंक में दो सैनिक मौजूद थे। एक बाहर निकल आया, जबकि दूसरा फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

     यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में आइएसआइ का एजेंट गिरफ्तार, सोशल मीडिया से भेजता था जानकारी; CID ने खोली पोल