Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुद्दों पर लड़ा जाए दिल्ली में चुनावः योगेंद्र यादव

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Mon, 02 Feb 2015 04:20 PM (IST)

    दिल्ली के दंगल में जुबानी जंग के बाद अब पोस्टर वार जोर पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी ने ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाकर किरण बेदी को अवसरवादी और अरविंद केजरीवाल को इमानदार बताने की कोशिश की थी। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में उसकी शिकायत तो

    नई दिल्ली। दिल्ली के दंगल में जुबानी जंग के बाद अब पोस्टर वार जोर पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी ने ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाकर किरण बेदी को अवसरवादी और अरविंद केजरीवाल को इमानदार बताने की कोशिश की थी। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में उसकी शिकायत तो दर्ज कराई ही। उसके साथ अखबारों में विज्ञापन निकाल कर हर रोज अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है। इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी तिलमिलाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी के वरिषठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि यह बिल्कुल गलत बात है कि किसी के गोत्र के बारे में चर्चा की जाए या किसी के परिवार के बारे में। दोनों ही बातें गलत हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मुद्दों से ध्यान हटाकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली के चुनाव तो उन मुद्दों पर होना चाहिए जो दिल्ली वासियों को हर रोज फेस करने पड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हो पा रहे हैं तो भाजपा लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश हो रही है।

    पढ़ेंः नारों से नहीं, संघर्ष और समर्पण से चलता है देशः सोनिया गांधी

    आपको बता दें, सोमवार को भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें उनका गोत्र 'उपद्रवी' बताया गया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री को उनके बच्चों की कसम खाते हुए दिखाया गया था और फिर एक अन्य विज्ञापन में केजरीवाल के कार्टून के साथ वीआईपी पास मांगने की जिक्र किया गया है। कार्टून विज्ञापन के पहले अंक में केजरीवाल के साथ अन्ना की तस्वीर भी थी। अन्ना की तस्वीर पर माला पहनाने को लेकर पहले ही बवाल हो चुका है।

    उधर, आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी भाजपा के पोस्टर पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसके लिए माफी की मांग की है। आशुतोष का कहना है, ''भाजपा अगले 2 घंटे में इस विज्ञापन को हटाए और माफी मांगे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। भाजपा अब बहुत नीचे स्तर पर गिर गई है और केजरीवाल की जाति पर प्रहार कर रही है।''

    पढ़ें: दिल्ली को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना ही मेरा मकसद: मोदी

    पढ़ें: विज्ञापन में बच्चों को न दिखाने पर केजरी का बेदी को 'थैंक्स'