नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, 'आप' की 5वीं लिस्ट जारी
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को पांचवीं लिस्ट जारी की गई। आप उममीदवारों की सूची में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है। वह नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को पांचवीं लिस्ट जारी की गई। आप उममीदवारों की सूची में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है। वह नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल यही से चुनाव लड़ दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित को हराया था।
केजरीवाल के अलावा इस सूची में सीमापुरी से राजेंद्र गौतम, गोकुलपुरी से फतेह सिंह, घोंडा से एसडी शर्मा, नजफगढ़ से कैलाश गहलोत, ओखला से अमनतुल्ला खां, मुंडका से राजेंद्र डबास और उत्तमनगर से नरेश बालियान के नाम भी शामिल हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में 59 लोगों की लिस्ट सामने आ चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।