Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदा जुटाने में आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी, मिले 38 करोड़ नकद

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 01:01 PM (IST)

    चंदा जुटानेे के मामले में आम आदमी पार्टी ने सभी बड़ी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है। महज दो विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 38 करोड़ रुपये नकद जुटाए।

    नई दिल्ली। समाजसेवी अन्ना हजारे के आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी (आप) अब आम नहीं रही। चंदा जुटाने के मामले में आप ने कई बड़ी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है। एक सर्वे की मानें तो इतने कम समय में आप इस मामले में देश की दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। खास बात ये है कि सभी पार्टियों को मिला ज्यादातर चंदा कैश में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आज जहां पूरी दुनिया प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल कर रही है, इसके ठीक विपरीत राजनीतिक दलों को मिलने वाला चंदा कैश में आ रहा है। एक सर्वे की मानें तो 2004 से लेकर 2015 तक सभी राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं।

    ये भी पढ़ेंः कांग्रेस-भाजपा में पति और पत्नी जैसा रिश्ता: केजरीवाल

    इस समय के दौरान राजनीतिक दलों को करीब 21,00 करोड़ रुपए चंदा मिला। हैरानी की बात ये है कि इनमें से कुल चंदे का 63 फीसद कैश में मिला। वहीं लोकसभा चुनाव की बात करें तो पिछले तीन चुनाव में कैश का आंकड़ा 44 फीसद रहा।

    दरअसल, ये रिपोर्ट एसोशिएसन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक , 2004 से 2015 के दौरान 71 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए। इसमें सभी क्षेत्रीय पार्टियों को कुल 2107 करोड़ रुपये चंदा मिला।

    वहीं लोकसभा चुनाव 2004 , 2009 और 2014 के चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों को कुल 2,339 करोड़ रुपये मिले। इसमें चेक द्वारा 55 फीसद चंदा दिया गया जो कि चेक द्वारा चंदा देने का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है। वहीं इन चुनावों में सभी पार्टियों को कैश में 1039 करोड़ रुपये मिले। जबकि इसी अंतराल के दौरान राज्य में हुए चुनाव में चेक द्वारा 1244.86 करोड़ रुपये मिले।

    ये भी पढ़ेंः गोवा में क्या है AAP की गरज, केजरीवाल के हिडन एजेंडा से चौंके दल

    समाजवादी को सबसे ज्यादा चंदा

    उत्तर प्रदेश केे सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी (सपा) को क्षेत्रीय दलों में अब तक सबसे चंदा मिला है। सपा को इस समय अंतराल के दौरान 186.8 करोड़ रुपये मिले जबकि महज 96.54 करोड़ रुपये खर्च किये गए।

    दूसरे पर 'आप'

    वहीं अब तक सिर्फ दो विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही है। आप को अब तक 38.58 करोड़ रुपये चंदा मिला है। इनमें पार्टी ने 22.66 करोड़ रुपये खर्च किये।

    सर्वे के मुताबिक ऊपर दिये गए सभी फंड सिर्फ क्षेत्रीय दलों द्वारा जुटाए गए हैं। इनमें सपा, आप, एआइएडीएमके, बीजेडी और सैड ने अब तक कुल 267.14 करोड़ रुपये जुटाए जो कि सभी क्षेत्रीय दलों को मिले चंदे का 62 फीसद है। इन पार्टियों ने ये चंदे सिर्फ 2004 , 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में जुटाए।

    सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को 118 करोड़ रुपये चंदा मिला और 90.09 करोड़ रुपये खर्च किये गए। वहीं सिर्फ 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने 51.83 करोड़ रुपये चंदा मिलने की घोषणा की। इस मामले में जयललिता की एआइएडीएमके भी ज्यादा पीछे नहीं रही है और तीसरे स्थान पर रही । पार्टी को तीनों लोकसभा चुनाव के दौरान 37.66 करोड़ रुपये मिले।

    ये भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें