Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म के आरोपित बिशप के खिलाफ आवाज उठाने वाली नन को बनाया बंधक

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 19 Aug 2019 08:42 PM (IST)

    दुष्कर्म के आरोपित रोमन कैथोलिक धर्मप्रांत जालंधर के बिशप के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चल रहे केरल की नन के प्रदर्शन में शामिल हुईं थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुष्कर्म के आरोपित बिशप के खिलाफ आवाज उठाने वाली नन को बनाया बंधक

    वायनाड, आइएएनएस। दुष्कर्म के आरोपित बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर कार्रवाई के लिए चले आंदोलन में शामिल नन लुसी कलापुरक्कल को उनके कॉन्वेंट में सोमवार को अवैध तरीके से बंधक बना लिया गया। केरल पुलिस ने इस मामले में कॉन्वेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेल्लामुंडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नन कलापुरक्कल फ्रांसिस्कन क्लैरिस्ट कांग्रेगैशन (FCC) की सदस्य थीं। उनका कुछ समय से अपने वरिष्ठों से मतभेद चल रहा था। पिछले साल वरिष्ठों से उनका संबंध तब और खराब हो गया, जब वह दुष्कर्म के आरोपित रोमन कैथोलिक धर्मप्रांत जालंधर के बिशप के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चल रहे केरल की नन के प्रदर्शन में शामिल हो गई थीं।

    इसे भी पढ़ें: दुष्कर्म में आरोपित बिशप के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली नन बर्खास्त

    FCC की उच्चस्तरीय समिति ने 11 मई को कलापुरक्कल को बर्खास्त कर दिया था। उन्हें सात अगस्त को फैसले से अवगत कराते हुए कॉन्वेंट को 10 दिनों के भीतर खाली करने को कह दिया गया। एफसीसी के अधिकारियों ने कलापुरक्कल की 85 वर्षीय मां को भी फैसले से अवगत करा दिया था।

    नन ने शिकायत में कहा कि मैं पिछले दो दिनों से यहां नहीं थी। रविवार को लौटी। मैं सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे जब प्रार्थना के लिए तैयार हुई तो कॉन्वेंट से नहीं निकल पाई, क्योंकि वह बाहर से बंद था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मैं बाहर निकल पाई।