Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की पीटकर हत्या, कांग्रेस व पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 02:00 AM (IST)

    केरल के पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की 'बांग्लादेशी नागरिक' समझकर हत्या कर दी गई। कांग्रेस ने विजयन सरकार पर निशाना साधा और ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की 'बांग्लादेशी नागरिक' समझकर भीड़ द्वारा बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने को लेकर कांग्रेस ने पिनराई विजयन सरकार पर निशाना साधा है।

    पार्टी ने इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और पीडि़त परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है। पीड़ित परिवार ने भी मुआवजे और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित कड़े कानूनों के तहत जांच की मांग की है। कांग्रेस ने यह भी मांग की कि राज्य सरकार रामनारायण के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक सम्मानजनक ढंग से पहुंचाने की उचित व्यवस्था करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मांग पूरी होने तक शव नहीं करेंगे स्वीकार'

    31 वर्षीय पीड़ित के भाई ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे शव को स्वीकार नहीं करेंगे। इनमें 25 लाख रुपये का मुआवजा भी शामिल है। उन्होंने कहा, 'मेरे भाई के दो बच्चे हैं। केरल सरकार से हमारी मांग है कि बच्चों को तत्काल 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।'

    क्या है मामला?

    गौरतलब है कि वालयार के पास किझाकेट्टप्पल्लम में चोरी में शामिल होने के आरोप में रामनारायण की कथित तौर पर बुधवार शाम को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल की वामपंथी सरकार पर भय फैलाने वाले दुष्प्रचार के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

    यह भी पढ़ें: केरल में चोरी के शक में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार