Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Bus Accident: तमिलनाडु के तिरुपुर में कार-बस की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में 3 महीने की बच्ची सहित पांच की मौत

    तमिलनाडु के ओलापलायम के पास एक कार और बस की टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में एक ही परिवार को 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 3 महीने की बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग थिरुकादैयुर में एक मंदिर से लौट रहे थे तभी बस और कार की टक्कर हुई।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 09 Apr 2024 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    Car Bus Accident: तमिलनाडु के तिरुपुर में कार-बस की हुई जोरदार टक्कर

    पीटीआई, तिरुपुर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के ओलापलायम के पास एक कार और बस की टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में एक ही परिवार को 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 3 महीने की बच्ची भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग थिरुकादैयुर में एक मंदिर से लौट रहे थे, तभी तिरुपुर से तिरुचिरापल्ली जा रही राज्य सरकार की एक बस विपरीत दिशा में आ गई और आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओलापलायम के पास दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए।

    नल्लीकुंडन नगर के 60 वर्षीय चंद्रशेखरन, उनकी 57 वर्षीय पत्नी चित्रा, उनकी बड़ी बहू अरुविविथ्रा, 30 वर्षीय, उनकी तीन महीने की बेटी और उनका छोटा बेटा 26 वर्षीय इलावरासन, जो कार चला रहा था, की टक्कर के तुरंत बाद ही मृत्यु हो गई।

    चंद्रशेखरन के बड़े बेटे और अरुविविथ्रा के पति शशिधरन को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'हम राम के पुजारी हैं, वो राम के व्यापारी हैं...', जयराम रमेश ने भाजपा पर क‍िया हमला

    यह भी पढ़ें- Goa Farm House Blast: काजू के खेत में हुआ विस्फोट, एक व्यवसायी गिरफ्तार; फॉरेंसिक टीम कर रही घटनास्थल की जांच