Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेडिंग एप से 46 लाख की ठगी, इंदौर से आरोपित गिरफ्तार 

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 04:27 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के कबीर नगर थाने में ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी के मामले में पुलिस ने अब्दुल मुशाहिद खान को इंदौर से गिरफ्तार किया। वह वाट्सएप ग्रुप के जरिए निवेश ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कबीर नगर थाने में दर्ज ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपित अब्दुल मुशाहिद खान को इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपित वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अधिक मुनाफे का झांसा देकर निवेश कराने और रकम हड़पने में शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, सुमित कुमार शुक्ला को चार नवंबर 2024 को एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में ट्रेडिंग से अधिक लाभ का दावा करते हुए एक एप डाउनलोड कराया गया। शुरुआत में लाभ दिखाकर प्रार्थी से अलग-अलग किस्तों में कुल 26,07,429 रुपये जमा कराए गए। बाद में जब प्रार्थी ने लाभ की राशि निकालने (विड्राल) का प्रयास किया, तो निकासी नहीं हो सकी।

    कैसे खुला मामला?

    ग्रुप के एडमिन देशाई नामक व्यक्ति ने विड्राल के लिए लाभ राशि पर 18 प्रतिशत कमीशन की मांग की। कमीशन जमा करने के बाद भी राशि नहीं दी गई और अतिरिक्त कमीशन की मांग की जाने लगी। पैसा न होने की बात कहने पर नोटिस जारी करने की धमकी दी गई। इसके बाद प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

    जांच में क्या सामने आया?

    जांच में सामने आया कि इसी तरीके से कुल 46 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रार्थी के विभिन्न खातों से यूनियन बैंक के माध्यम से कुल 22,42,571 रुपये आरोपित अब्दुल मुशाहिद खान के नाम से संचालित मेसर्स नेशनल ट्रेडर्स कंपनी के उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपित की पहचान कर इंदौर से उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मृत घोषित युवक पहुंचा थाने, बोला- 'साहब, मैं जिंदा हूं'