Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में मृत घोषित युवक पहुंचा थाने, बोला- 'साहब, मैं जिंदा हूं'

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 02:00 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो माह पहले हत्या के बाद मृत घोषित किया गया युवक सीमित खाखा जिंदा निकला। युवक शनिवार रात कोतवाली थाने पहुंचा और बोला कि वह ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो माह पहले हत्या के बाद मृत घोषित किया गया युवक सीमित खाखा जिंदा निकल आया। शनिवार रात युवक स्वयं कोतवाली थाने पहुंचा और बोला- साहब, मेरी हत्या नहीं हुई, मैं जिंदा हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी मौजूदगी से न सिर्फ स्वजन, बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई। इस प्रकरण में हत्या के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपितों और पूरी जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अब नए सिरे से जांच करने की बात कर रही है।

    क्या है मामला?

    घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिटोंगा की है। 22 अक्टूबर को पुलिस को पुरना नगर और बालाछापर के बीच एक अधजला शव मिला था, जिसे सीमित खाखा का बताया गया। शनिवार रात युवक ग्राम पंचायत सिटोंगा की सरपंच कल्पना लकड़ा के साथ थाने पहुंचा। सरपंच ने बताया कि सीमित झारखंड से लौटते समय एक आटो में सवार हुआ, जिसका चालक उसे पहचानता था। चालक ने सरपंच को सूचित किया कि सीमित जीवित है।

    रोजगार की तलाश में गया था झारखंड

    सीमित ने बताया कि वह रोजगार की तलाश में झारखंड गया था और साथियों से बिछुड़ने के बाद गिरिडीह जिले के सराईपाली गांव में खेतों में काम कर रहा था। उसके पास मोबाइल फोन नहीं था, जिससे वह अपने परिवार से संपर्क नहीं कर सका। अब क्रिसमस मनाने के लिए वह घर लौटा है।

    पुलिस ने विवाद के दौरान हत्या होने का किया था दावा

    पुलिस ने दो नवंबर को सीमित की हत्या का राजफाश करते हुए कहा था कि वह अपने चार साथियों के साथ झारखंड में काम कर रहा था। विवाद के दौरान उसकी हत्या की गई थी। आरोपितों ने शव को जलाने का प्रयास किया था। एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की थी।

    यह भी पढ़ें: भोपाल के पास सीहोर में दो पक्षों के बीच विवाद, पथराव व वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा