Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में हैवानियत...पत्नी की गर्दन पर पैर रखकर चाकू मारे, दिव्यांग बेटे को भी मार कर फेंका

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:41 AM (IST)

    इंदौर में युवक ने पत्नी और डेढ़ साल के दिव्यांग बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को अशोक नगर जिले से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कहा कि पत्नी रोजाना झगड़ा करती थी। खाना नहीं बनाती थी। मायके चली जाती थी इसलिए वह गुस्से में था। झगड़े के बाद पत्नी की गर्दन पर पैर रखकर तब तक चाकू मारे जब तक वह मर नहीं गई।

    Hero Image
    इंदौर में युवक ने पत्नी और डेढ़ साल के दिव्यांग बेटे की हत्या कर दी (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, इंदौर। स्वजनों से हैवानियत की घटना को अंजाम देते हुए युवक ने पत्नी और डेढ़ साल के दिव्यांग बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को अशोक नगर जिले से गिरफ्तार किया है।

    पत्नी रोजाना झगड़ा करती थी

    पूछताछ में उसने कहा कि पत्नी रोजाना झगड़ा करती थी। खाना नहीं बनाती थी। मायके चली जाती थी, इसलिए वह गुस्से में था। झगड़े के बाद पत्नी की गर्दन पर पैर रखकर तब तक चाकू मारे, जब तक वह मर नहीं गई। आरोपित ने कहा कि बेटा दिव्यांग था, इसलिए उसे भी मारकर फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक, मूलत: अशोकनगर जिले का निवासी जयराम पाल एक महीने पहले इंदौर आया था। वह पत्नी रानी और डेढ़ साल के बेटे दिव्यांश के साथ शहर के शिवकंठ नगर में रहने लगा।

    बुधवार रात जयराम ने रानी और दिव्यांश की चाकू मारकर हत्या कर डाली। गुरुवार को गुमशुदगी लिखवाई और चंदेरी जा पहुंचा। शुक्रवार दोपहर पुलिस जयराम को पकड़कर इंदौर ले आई।

    रानी को रेलवे ट्रैक की तरफ ले गया

    पूछताछ में बताया कि पत्नी रानी को रेलवे ट्रैक की तरफ ले गया और गर्दन पर चाकू मारा। रानी के गिरते ही गर्दन पर पैर रखा और चाकू से वार करता गया। उसने बताया कि बेटा दिव्यांश दिव्यांग था। उसे दिखता नहीं था, इसलिए उसकी भी चाकू मारकर हत्या कर दी।

    छह माह की गर्भवती थी रानी

    एसीपी रुबीन मिजवानी के अनुसार, रानी छह माह की गर्भवती थी। आरोपित जयराम पहले से ही पत्नी की हत्या करना चाहता था। इसके लिए वह एक माह पहले रानी को काम के बहाने इंदौर लेकर आया और एक बिस्किट कारखाने में काम करने लगा। उसने 10 दिन पहले ही हाट बाजार से बड़ा चाकू खरीदा था।

    शराब पीकर आने पर रानी से झगड़ा हुआ

    शराब पीकर आने पर रानी से झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में चांटा मार दिया। वह वापस गांव चलने की बात बोलकर रानी और बेटे को घर से ले गया। दोनों को रेलवे पटरी के समीप ले गया और कहा कि ट्रेन आने वाली है। मौका देखकर बेटे की मौजूदगी में उसने रानी पर वार करना शुरू कर दिया।