Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस स्टैंड पर RTC बस प्लेटफॉर्म से टकराई; सीएम ने किया मुआवजे का एलान

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 12:52 PM (IST)

    Road Accident in Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यह हादसा विजयवाड़ा बस स्टैंड के पास हुई। विजयवाड़ा बस स्टैंड पर एक आरटीसी बस के प्लेटफॉर्म से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुई। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हुई है वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा बस स्टैंड पर एक आरटीसी बस प्लेटफॉर्म से टकराई

    एएनआई, विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा बस स्टैंड पर एक आरटीसी बस प्लेटफॉर्म से जाकर टकरा गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में एक 18 महीने की लड़की भी घायल हो गई जिसे बाद में नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

    CM ने दुर्घटना की जांच का दिया आदेश

    क्षेत्रीय प्रबंधक एम येसु दानम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि वाहन को पीछे करने के बजाय चालक प्लेटफॉर्म को पार करते हुए आगे बढ़ गया। इस कारण यह घटना घटित हुई। इस बीच, सीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीएमओ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं।

    पुलिस ने हादसे का किया मामला दर्ज 

    विजयवाड़ा बस स्टेशन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों तेलुगु राज्यों के लिए एक प्रमुख कनेक्शन पॉइंट है और विजयवाड़ा-गुंटूर सेवा सबसे प्रमुख में से एक है। वहीं इस हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

    यह भी पढ़ें- Karnataka: कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर ने की थी महिला अधिकारी की हत्या, बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- PMGKAY Scheme: 'अच्छे दिन के 10 साल बाद भी इसकी जरूरत...', PM की मुफ्त राशन योजना के विस्तार पर कपिल सिब्बल का तंज