Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Cars: 900 किआ कार के इंजन हुए चोरी, मचा हड़कंप तो कंपनी ने बताई पूरी बात

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 10:52 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स के पेनुकोंडा प्लांट से लगभग 900 कार इंजन चोरी हो गये। घटना के बाद शोरूम के कर्मचारी भी सकते में आ गए। कंपनी ने 19 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश में 900 किआ कार के इंजन हुए चोरी। (फोटो- इंटरनेट मीडिया)

    पीटीआई, पेनुकोंडा। आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले में दक्षिणी कोरियाई कंपनी 'किआ मोटर्स' के पेनुकोंडा प्लांट से लगभग 900 कार इंजन चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पांच वर्षों से कार के इंजन की चोरी हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने 19 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। श्री सत्य साई जिले के पेनुकोंडा में किआ कंपनी का कार निर्माण संयंत्र है। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस अधिकारी ने क्या कहा? 

    पुलिस अधिकारी वेंकटेश्वरलू ने बताया, 2020 से इंजनों की चोरी हो रही है। हम जांच करेंगे। प्रारंभिक जांच में 900 इंजन चोरी होने की पुष्टि हुई है। इंजन या तो संयंत्र के अंदर से या वहां पहुंचने के रास्ते में चुराए गए।

    कर्मचारियों की मिलीभगत से घटना की संभावना

    संदेह है कि चोरी कंपनी के ही कर्मचारियों की मिलीभगत से हुई। वेंकटेश्वरलु ने कहा कि यह सब अंदर से हुआ है। यहां तक कि एक छोटा पुर्जा भी कंपनी की अनुमति के बिना बाहर नहीं जा सकता। हम पता कर रहे हैं कि इसमें कौन-कौन शामिल है। विशेष टीम गठित की गई है। कई दस्तावेज जुटाए हैं।

    यह भी पढ़ें: EPFO New Update: चेहरा दिखाओ, खुद अपना UAN बनाओ! जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ

    यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में अभी और हो सकती है बढ़ोतरी, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह