छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में कुत्ते का जूठा भोजन परोसा, 78 बच्चों को लगा एंटी रेबीज का टीका
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के लच्छनपुर गांव के सरकारी स्कूल में सातवीं और आठवीं कक्षा के 78 विद्यार्थियों को कुत्ते का जूठा भोजन दिया गया। इस घटना के बाद चिंतित अभिभावकों ने बच्चों को अस्पताल ले जाकर एंटी-रेबीज का टीका लगवाया। कलेक्टर दीपक सोनी ने जूठा भोजन परोसने वाले महिला स्व सहायता समूह को कार्य से हटा दिया है।

जेएनएन, बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के लच्छनपुर गांव के सरकारी स्कूल में सातवीं और आठवीं कक्षा के 78 विद्यार्थियों को कुत्ते का जूठा भोजन दिया गया। इस घटना के बाद चिंतित अभिभावकों ने बच्चों को अस्पताल ले जाकर एंटी-रेबीज का टीका लगवाया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जूठा भोजन परोसने वाले महिला स्व सहायता समूह को कार्य से हटा दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दो लाख के इनामी समेत आठ माओवादी गिरफ्तार
बस्तर में माओवादी गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए सुरक्षा बलों ने दो दिनों में आठ सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो लाख रुपये का इनामी माओवादी भी शामिल है। साथ ही टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड और कार्डेक्स वायर जैसी विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिसे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट करने की योजना थी।
दो टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन राड और वायर बरामद
शनिवार को केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा, पोंगाभेज्जी और रबड़ीपारा के जंगलों में सर्चिंग के दौरान दो लाख का इनामी पोड़ियामी नंदा (मिलिशिया कमांडर), हेमला जोगा और हेमला गंगा को दबोचा गया। इनके पास से दो टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन राड और वायर बरामद हुए।
इससे एक दिन पहले शुक्रवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र में चलाए गए सर्च अभियान में हमेला मुया, कवासी नंदा, हेमला देवा, मुचाकी जोगा और वेट्टी भीमा को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से एक टिफिन बम समेत अन्य विस्फोटक सामग्री मिली, जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया।
सभी ने माओवादी संगठन से वर्षों से जुड़े होने की बात स्वीकार की
पूछताछ में सभी ने माओवादी संगठन से वर्षों से जुड़े होने की बात स्वीकार की। सभी गिरफ्तार माओवादियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मानसून के दौरान बस्तर में माओवादी विरोधी अभियान लगातार जारी है और पुलिस को इसमें लगातार सफलता मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।