Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    77th Independence Day: 'मेरी माटी मेरा देश' से आजादी का अमृत महोत्सव का समापन, क्या है ये अभियान?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करना है। प्रधानमंत्री ने कहा था अभियान के तहत हमारे अमर शहीदों की याद में पूरे भारत में गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 08 Aug 2023 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    वीर शहीदों की याद में देशभर में कार्यक्रम होंगे (फोटो, जागरण)

    जागरण, ऑनलाइन डेस्क। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) करोड़ों भारतीयों के लिए खुशी का पल है। इस साल 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 76 साल पूरे करने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले की प्रचीर से देश को संबोधित करेंगे। पिछले साल केंद्र सरकार ने देशभर में 'हर घर तिरंगा अभियान' की घोषणा की थी जिसके बाद आम लोगों नो अपने घरों की छत पर तिरंगा फहरा कर इस अभियान में भाग लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवपर पर 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के साथ इस मनाने का नया कार्यक्रम तैयार किया है। यह अभियान 9 अगस्त को शुरू की जाएगी और स्वतंत्रता दिवस तक चलेगी. मगर, यह कैंपेन क्या है? इस स्टोरी में हम जानते हैं कि मेरी माटी मेरा देश अभियान क्या है।

    क्या है मेरी माटी मेरा देश?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 103वें संस्करण के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करना है। प्रधानमंत्री ने कहा था, अभियान के तहत, "हमारे अमर शहीदों" की याद में पूरे भारत में गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

    वीर शहीदों की याद में देशभर में कार्यक्रम

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने पीएम मोदी के हवाले से कहा, "इन वीर शहीदों की याद में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख लगाए जाएंगे।" सरकार ने इस अभियान के लिए 'अमृत कलश यात्रा' की भी योजना बनाई है, जिसमें देशभर के गांवों से कलश में मिट्टी और पौधे दिल्ली लाए जाएंगे।

    यह अमृत कलश यात्रा गांवों और देश के अलग-अलग कोनों से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचेगी। साथ ही यह यात्रा देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। पीएम मोदी ने कहा है कि 7,500 कलश, मिट्टी और पौधों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के करीब एक 'अमृत वाटिका' बनाई जाएगी।

    संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, यह अमृत वाटिका, एक स्पेशल गार्डन, 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का एक भव्य प्रतीक बनेगा, जिसका उद्देश्य अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाना और आपसी समझ का समर्थन करना है।

    हमें अपने कर्तव्यों का एहसास होगा- पीएम

    पीएम मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर कहा है कि, "इन प्रयासों से हमें अपने कर्तव्यों का एहसास होगा। हमें देश की आजादी के लिए किए गए असंख्य बलिदानों का एहसास होगा, हमें स्वतंत्रता के मूल्य का एहसास होगा। इसलिए, प्रत्येक देशवासी को इन प्रयासों में शामिल होना चाहिए।"

    आजादी का अमृत महोत्सव का होगा समापन

    अभियान में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों, सुरक्षा कर्मियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और पुलिस कर्मियों के नाम से उकेरी गई एक विशेष पट्टिका देशभर के शहरों और गांवों में लगाई जाएगी। ये पट्टिकाएं जल निकायों, पंचायत कार्यालयों और स्कूलों के पास स्थापित की जाएंगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी का एक कोट (Quote) उद्धरण भी होगा। केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन के अनुसार, मेरी माटी मेरा देश आजादी के 75 साल के दो साल के जश्न आजादी का अमृत महोत्सव का समापन करेगा।

    यूपी और महाराष्ट्र हैं तैयार

    इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए यूपी के शहरों और गांवों में समारोह आयोजित करने के लिए आयुक्तों, जिला मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।

    वहीं, मुंबई का बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) भी मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए तैयारी कर चुका है और इस दौरान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा।