Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arunachal Bridge Issue: 'No bridge...No vote', अरुणाचल के तीन 'कटे हुए' गांवों के लोगों ने दी सरकार को धमकी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 12:32 PM (IST)

    Arunachal Bridge Issueजो तीन गांव शामिल है उनमें से हैं- राइम मोको पिडी राइम और टोडी राइम - की आबादी लगभग 400 है और उनमें से लगभग 300 मतदाता हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार पूर्वोत्तर राज्य की जनसंख्या केवल 13.84 लाख है। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के तीन गांवों के लोगों ने धमकी दी है कि अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

    Hero Image
    अरुणाचल प्रदेश के तीन गांवों के लोगों ने सरकार को दी धमकी (प्रतीकात्मक फोटो)

    ईटानगर, एजेंसी। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के तीन गांवों के लोगों ने धमकी दी है कि अगर सरकार नदी पर स्थायी पुल बनाने में विफल रहती है, तो अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। गांववालों की 2014 से यह प्रमुख मांग है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो तीन गांव शामिल है उनमें से हैं- राइम मोको, पिडी राइम और टोडी राइम - की आबादी लगभग 400 है और उनमें से लगभग 300 मतदाता हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य की जनसंख्या केवल 13.84 लाख है।

    अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय लोगों ने एक अस्थायी पुल बनाया हुआ है जिसमें एक तरफ लकड़ी की रेलिंग के साथ यह 20 मीटर लंबा है। यह लकड़ी का पूल रोजाना के लिए तो ठीक है लेकिन यह मानसून के दौरान उपयोगी नहीं है क्योंकि यह पिसम नदी की सहायक नदी हिजम के जल स्तर से नीचे चला जाता है।

    बारिश के समय माता-पिता बच्चों को नहीं भेजते हैं स्कूल 

    राइम मोको गांव में रहने वाले पोकपे राइम ने कहा, “जब नदी उफान पर होती है, तो माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं। उन्हें डर है कि बच्चे लॉग ब्रिज से फिसल सकते हैं।"

    उचित पुल के अभाव में, चाहे मानसून हो या न हो, किसी मरीज को अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल होता है।पोकपे ने कहा, "हमें मरीजों को अपनी पीठ पर लादकर नदी पर बने लॉग ब्रिज को पार करके निक्टे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या आलो जनरल अस्पताल ले जाना पड़ता है।"

    स्थानीय लोगों ने लिया पुल बनाने के लिए सरकार से किया आग्रह 

    गांवों के लोगों का मानना है कि सड़क संपर्क का मुद्दा क्षेत्र को आर्थिक और सामाजिक रूप से भी प्रभावित कर रहा है। रीम मोको, पिडी रीम और टोडे रीम गांवों के निवासियों ने हाल ही में इस मुद्दे पर आपस में चर्चा की और राज्य सरकार से पिडी रीम से हिजुम तक एक बारहमासी सड़क और नदी पर एक स्थायी पुल बनाने का आग्रह करने का संकल्प लिया।