ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी बुजुर्ग महिला को लुटेरे ने दिया धक्का, लूटे 8 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक 64 वर्षीय महिला को धक्का देकर 8 हजार नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया गया। कोझिकोड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद यह घटना हुई। महिला महाराष्ट्र से केरल जा रही थी। पुलिस के अनुसार हमलावर ने बैग छीनने की कोशिश की और नाकाम रहने पर महिला को धक्का दे दिया। महिला को सिर पर चोट लगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से एक 64 वर्षीय महिला को धक्का दे दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला से 8 हजार नकदी और एक मोबाइल फोन भी छीन लिया। कोझिकोड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ देर बाद ट्रेन में इस अपराध को अंजाम दिया गया।
महिला अपने भाई के साथ महाराष्ट्र के पनवेल से केरल के त्रिशूर जा रही थी। एक रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे, ट्रेन के कोझिकोड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के ठीक बाद हुई। महिला ने दावा किया है कि हमलावर केरल के बाहर का लग रहा था।
महिला ने सुनाई आपबीती
उन्होंने बताया कि महिला ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ी होकर अपने भाई के शौचालय से बाहर आने का इंतजार कर रही थी, तभी यह घटना घटी। हमलावर ने महिला से बैग छीनने की कोशिश की और जब लुटेरे ऐसा करने में नाकाम रहे तो उन लोगों ने महिला को ट्रेन से धक्का दे दिया। सामान छीनने के बाद लुटेरे भाग खड़े हुए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। हालांकि, ट्रेन से गिरने पर महिला को सिर पर चोट लगी है। महिला को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
'मैं जहां पर गिरी वहां पर दूसरी ट्रेन आ रही थी'
महिला ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब आरोपी ने मेरा बैग छीनने की कोशिश की तो मैंने उसका टी-शर्ट पकड़ लिया। इसके बाद उसने मुझे धक्का दे दिया और मैं दरवाजे से बाहर गिर पड़ी। जहां पर मैं गिरी वहां पर एक और ट्रेन आ रही थी। कुछ लोगों ने मुझे पटरी से दूर हटने को कहा। मैं किसी तरह ट्रेन के आने से पहले उठकर वहां से निकल गई। संपर्क क्रांति में सवार यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी।
महिला ने बताया कि इस घटना से वो काफी डर चुकी हैं। रेलवे पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है।
यह भी पढ़ें- अगले वर्ष तक दिल्ली से मुंबई के बीच 160 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, सिर्फ 12 घंटे का होगा सफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।