Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में भरभराकर गिरी 6 मंजिला इमारत, एक की मौत; बचाव अभियान जारी

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 27 Mar 2025 03:41 PM (IST)

    तेलंगाना के भद्राद्री इलाके में छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति की मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर 2.30 बजे के करीब हुई थी जिसके बाद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

    Hero Image
    तेलंगाना में गिरी इमारत एक की हुई मौत (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    एएनआई, तेलंगाना। बुधवार को भद्राद्री कोठागुडेम जिले के भद्राचलम इलाके में छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत कुमार सिंह ने एएनआई को बताया, "कल दोपहर करीब 2:30 बजे, एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिसमें दो लोग फंस गए।"

    रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी कई टीम

    उन्होंने कहा, "हमने तुरंत अपने स्थानीय पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भेजा, जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आरडीओ और अग्निशमन विभाग जैसे अन्य स्थानीय प्रशासन शामिल थे।"

    पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हालात को देखते ही हमने तुरंत एनडीआरएफ को सूचित किया और विजयवाड़ा से तुरंत रवाना हो गए। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, हमने पुष्टि की है कि दो लोग मलबे में फंसे हुए हैं।"

    एएसपी ने क्या जानकारी दी?

    उन्होंने कहा, "हमने बचाव कार्य शुरू किया और लगातार बचाव कार्य के बाद करीब 2:30 बजे एक व्यक्ति को बचाया गया, जिसकी अस्पताल में दुखद मौत हो गई। अभी तक बचाव कार्य जारी है। एक व्यक्ति अभी भी फंसा हुआ है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम, सिंगरेनी टीम, अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और अन्य प्रशासनिक विभाग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और वे व्यक्ति को जीवित बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

    तेलंगाना टनल हादसा: 31वें दिन यूपी के इंजीनियर का मिला शव, 6 कर्मचारियों की तलाश अब भी जारी