Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्लीज हेल्प', 5 साल के बच्ची ने पीएम मोदी को लिखी भावुक चिट्ठी, जानिए क्या मांगी मदद

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:54 PM (IST)

    बेंगलुरु की 5 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहर में ट्रैफिक की समस्या के बारे में बताया है। बच्ची ने पीएम मोदी से सड़कों को ठीक कराने और ट्रैफिक कम करने में मदद करने की गुहार लगाई है ताकि उसे स्कूल और उसके माता-पिता को ऑफिस जाने में देर न हो।

    Hero Image
    बेंगलुरु दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के 5 साल की एक बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक हैंड रिटिन लेटर लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

    दरअसल, पीएम मोदी बीते दिन रविवार (10 अगस्त, 2025) को नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करने के लिए गार्डन सिटी पहुंचे थे। ऐसे में इस बच्ची ने प्रधानमंत्री से मदद मांगी है।

    'पीएम मोदी बेंगलुरु आ रहे हैं'

    बच्चे के पिता अभिरूप चटर्जी ने यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री बेंगलुरु आ रहे हैं। मेरी पांच साल की बच्ची इसे ट्रैफिक की समस्या को ठीक करने का मौका मान रही है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कृपया मदद कीजिए पीएम जी'

    बच्ची के पिता ने छोटी सी बच्ची की छोटी सी चिट्ठी शेयर की, जिसमें लिखा है, "नरेंद्र मोदी जी। यहां पर बहुत ट्रैफिक है। हम स्कूल और ऑफिस जाने के लिए लेट हो जाते हैं। सड़कें भी बहुत बुरी हैं। कृपया मदद कीजिए।"

    पोस्ट को मिले 5.5 लाख व्यूज

    ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गई और इसे 5.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स भी इस बच्ची की बात से सहमत हैं।

    एक यूजर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह आपकी बेटी से मिलेंगे और उसकी इच्छा पूरी होगी।"

    वहीं दूसरे ने कहा, "उम्मीद अच्छी चीज है। लेकिन सुशासन की उम्मीद रखना हाथ में रेत रखने जैसा है। भाजपा और कांग्रेस को धन्यवाद।"

    ये भी पढ़ें: 'आतंक के अड्डों को तबाह किया, पाकिस्तान को घुटनों पर लाए...', बेंगलुरु में ऑपरेशन सिंदूर पर और क्या बोले PM मोदी?