Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल किला परिसर में जबरन दाखिल होने के कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सभी आरोपी अवैध प्रवासी

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:48 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिनकी उम्र 20-25 साल है और जो अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस ने उनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए हैं और उनसे पूछताछ जारी है। हाल ही में लाल किले की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था।

    Hero Image
    लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार।(फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी अवैध प्रवासी हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि इन सभी की उम्र लगभग 20-25 साल है और ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल किल में सुरक्षा चूक का मामला आया सामने

    बता दें कि शनिवार को एक विशेष अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डमी बम लेकर लाल किले में प्रवेश कर लिया। यह सुरक्षा व्यवस्था की एक सघन जांच प्रक्रिया थी, जिसे सुरक्षा तैयारियों की वास्तविकता परखने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था।

    स्पेशल सेल की टीम द्वारा डमी बम के साथ लाल किले परिसर में प्रवेश करना यह दर्शाता है कि मौजूदा सुरक्षा चक्र में कई स्तरों पर चूक हुई। इस लापरवाही को अत्यंत गंभीर मानते हुए उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- लाल किले में सुरक्षा अभ्यास में लापरवाही के चलते 7 पुलिसकर्मी निलंबित, स्वतंत्रता दिवस से पहले परखी जा रही तैयारी