लाल किले में सुरक्षा अभ्यास में लापरवाही के चलते 7 पुलिसकर्मी निलंबित, स्वतंत्रता दिवस से पहले परखी जा रही तैयारी
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के लाल किले की सुरक्षा अभ्यास में बड़ी लापरवाही सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम डमी बम लेकर किले में प्रवेश कर गई जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा और घेराबंदी को सख्त करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने पांच बांग्लादेशियों को भी गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राजधानी दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही सामने आई। शनिवार को एक विशेष अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डमी बम लेकर लाल किले में प्रवेश कर लिया। यह सुरक्षा व्यवस्था की एक सघन जांच प्रक्रिया थी, जिसे सुरक्षा तैयारियों की वास्तविकता परखने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था।
स्पेशल सेल की टीम द्वारा डमी बम के साथ लाल किले परिसर में प्रवेश करना यह दर्शाता है कि मौजूदा सुरक्षा चक्र में कई स्तरों पर चूक हुई। इस लापरवाही को अत्यंत गंभीर मानते हुए उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इनमें दिल्ली पुलिस वे जवान शामिल हैं जो उस समय लाल किले की सुरक्षा के लिए नियुक्त थे।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, यह माक ड्रिल 15 अगस्त से पहले सुरक्षा इंतजामों की वस्तुस्थिति को जांचने के लिए की गई थी। लेकिन टीम का इतनी आसानी से किले के भीतर पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। यह स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है जब प्रधानमंत्री हर वर्ष लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं और समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि और नागरिक मौजूद रहते हैं।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर नए सिरे से प्लानिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सुरक्षा घेराबंदी को और सख्त करने, कर्मचारियों की तैनाती दोबारा से सुनिश्चित करने और आधुनिक तकनीकी संसाधनों के उपयोग का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि लाल किला हमेशा से आतंकियों और असामाजिक तत्वों के निशाने पर रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दौरान किसी भी तरह की चूक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। फिलहाल, निलंबन के साथ-साथ लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
उच्च अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अब हर स्तर पर सतर्कता और चौकसी बढ़ाई जाएगी ताकि 15 अगस्त को किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका न रहे।
जबरन लाल किले में प्रवेश कर रहे पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा
वहीं पुलिसकर्मियों के निलंबित करने की कार्रवाई के बाद चौकसी बरत रहे पुलिसकर्मियों ने साेमवार को लाल किले में जबरन प्रवेश कर रहे पांच बाग्लादेशियों को पकड़ लिया। जांच करने पर पता चला कि वह अवैध तरीके से यहां रह रहे थे।
पुलिस टीम ने उनके कब्जे से फर्जी तरीके से बनाए गए आधार कार्ड बरामद किए और उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया। हिरासत में पूछताछ के बाद उनके डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है और वापिस बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।