Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर, दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना; जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:09 PM (IST)

    देशभर में बारिश का दौर जारी है जिससे कई राज्यों में तबाही मची है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

    Hero Image
    देशभर में बारिश का कहर मौसम विभाग का अलर्ट जारी (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बारिश का दौर जारी है और कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से तबाही के मंजर भी सामने आए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों में कई राज्यों के लिए बारिश की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिन बारिश हो सकती है और इस वजह से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी।

    यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

    उत्तर प्रदेश की बात करें तो भारी बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रयागराज में बाढ़ की वजह से कई इलाके डूब गए हैं और वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है।

    IMD के अनुसार, यूपी के बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ सहित कई जिलों में 9 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

    दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना

    मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहर, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली समेत दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

    बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

    मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है। कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश की संभावना है।

    सास-बहू की जंग! 30 हजार करोड़ की विरासत का मालिक कौन? संजय कपूर की 'रहस्यमयी मौत' पर उठ रहे सवाल