Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार वर्षीय लक्ष्मी बनी उत्तराखंड में स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Nov 2017 09:42 AM (IST)

    सभी को खड़े देख लक्ष्मी भी कुर्सी से उठकर खड़ी हो गई। बाद में लक्ष्मी ने केला खाया और छिलका डस्टबिन में डाल दिया, जबकि आयोजन में एकत्र कई बड़े लोगों ने ऐसा नहीं किया था।

    चार वर्षीय लक्ष्मी बनी उत्तराखंड में स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर

    हल्द्वानी (जागरण संवाददाता)। मलिन कही जाने वाली ढोलक बस्ती निवासी नन्हीं लक्ष्मी हल्द्वानी नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनी है। मंगलवार को पटेल जयंती पर चार वर्ष की लक्ष्मी ने जो मिसाल कायम की, उसके बल पर उसे यह पहचान मिली। रामलीला मैदान में चल रहे पटेल जयंती के कार्यक्रम में राष्ट्रगान हो रहा था। सभी को खड़े देख लक्ष्मी भी कुर्सी से उठकर खड़ी हो गई। बाद में लक्ष्मी ने केला खाया और छिलका डस्टबिन में डाल दिया, जबकि आयोजन में एकत्र कई बड़े लोगों ने केले के छिलके और पानी की खाली बोतलें यहां-वहां फेंक दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मी की गतिविधि को देख रहे एडीएम और नगर आयुक्त हरबीर सिंह बाद में संबोधन के लिए मंच पर पहुंचे तो लक्ष्मी से सीखने की अपील की। तभी लोगों ने अपने खाए केले के छिलके उठाकर डस्टबिन में डाले। नगर आयुक्त ने सिंह ने लक्ष्मी के लिए नए कपड़े, चप्पल मंगाए और घोषणा की कि वह नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर होगी। लक्ष्मी को दो हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर वाहन से घर तक छोड़ा गया।

    -सरदार पटेल जयंती के दौरान पेश की मिसाल
    -नई ड्रेस के साथ दो हजार रुपये का पुरस्कार
    नन्हीं लक्ष्मी ने शहर को आइना दिखाने का काम किया है। मुझे उम्मीद है इससे शहर के लोग सीख लेंगे और हल्द्वानी को साफ और स्वच्छ बनाने में सहयोग करेंगे। -हरबीर सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी।

    यह भी पढ़ें : सिटीजन चार्टर पर काम करती है यह पंचायत