'किलर' कफ सीरप बनाने वाली फार्मा कंपनी ने उड़ाईं नियमों की धज्जियां, 364 बार किया उल्लंघन
मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के मामले में श्रीसन फार्मा की लापरवाही उजागर हुई है, जो बिना परीक्षण के कफ सीरप बेच रही थी। कंपनी के मालिक गिरफ्तार हो चुके हैं और उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जांच में 364 उल्लंघन पाए गए। अब, सीडीएससीओ देश भर में कफ सीरप कंपनियों की जांच करेगा और परीक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा।

कफ सीरप बनाने वाली कंपनी ने नियमों का किया उल्लंघन।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में एक दर्जन से अधिक बच्चों की जान लेने वाले कफ सीरप त्रासदी के केंद्र में रही दवा कंपनी श्रीसन फार्मा बिना परीक्षण के कफ सिरप की आपूर्ति करती पाई गई।
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से कम से कम 20 बच्चों की मौत हो गई थी, जिसमें निर्धारित सीमा से अधिक जहरीला पदार्थ पाया गया था।
रात को पकड़े गए कफ सीरप कंपनी के मालिक
रंगनाथन गोविंदन श्रीसन फार्मा के मालिक हैं जो कोल्ड्रिफ सीरप बनाती है। इस त्रासदी के सामने आने के बाद से गोविंदन और उनकी पत्नी फरार थे। उन्हें गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे चेन्नई में पकड़ा गया।
कंपनी के सभी उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध
सूत्रों ने बताया कि जांच में कंपनी के तमिलनाडु संयंत्र में 364 उल्लंघन सामने आए, जिनमें 38 गंभीर उल्लंघन थे। एक सूत्र ने बताया कि श्रीसन कंपनी के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसे 2011 में परिचालन का लाइसेंस मिला था।
लाइसेंस का 2016 में नवीनीकरण किया गया था। इसे तमिलनाडु एफडीए द्वारा दिया गया था और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) इसमें शामिल नहीं था, अर्थात केंद्र को इसकी जानकारी नहीं थी।
सभी राज्यों से मांगी गई सूची
अब, सीडीएससीओ देश भर में हजारों कफ सीरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, सभी राज्यों से कंपनियों की पूरी सूची मांगी गई है। सूत्रों ने बताया कि सीडीएससीओ अगले एक महीने में सभी कफ सीरप की परीक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक कर देगा।
सीडीएससीओ ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के औषधि नियंत्रकों को निरीक्षण तेज करने, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि निर्माता रिलीज से पहले प्रत्येक बैच का परीक्षण करें, तथा यह सत्यापित करें कि कच्चा माल केवल अनुमोदित और विश्वसनीय विक्रेताओं से ही प्राप्त किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।