Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 साल के बाल मुनि की हाजिर जवाबी से हर कोई हैरान, 2 घंटे तक पूछे गए सवालों का उत्तर 12 मिनट में दिया

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:52 AM (IST)

    इंदौर में 13 साल के जैन बाल मुनि विजयचंद्र सागर ने अपनी असाधारण याददाश्त का प्रदर्शन किया। रेसकोर्स रोड के अभय प्रशाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उनसे 2 घंटे 7 मिनट तक 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए जिनका उन्होंने 12 मिनट 7 सेकेंड में क्रमवार जवाब दिया। सियासी जगत और कई हस्तियों की मौजूदगी में उनसे विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे गए।

    Hero Image
    जैन बाल मुनि विजयचंद्र सागर। फाइल फोटो

    जेएनएन, इंदौर। कल्पना कीजिए की किसी 13 साल के बच्चे से लगातार 2 घंटे 7 मिनट तक सवाल पूछे जाएं और वो बिना देखे प्रश्नों के उसी क्रम में सभी सवालों का जवाब दे दे...वो भी महज 12 मिनट 7 सेकेंड में। ऐसी ही कुछ देखने को मिला है मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित रेसकोर्स रोड के अभय प्रशाल में, जहां 13 साल के जैन बाल मुनि विजयचंद्र सागर की याददाश्त देखकर सभी के होश उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय प्रशाल में यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक चला, जिसमें कई सियासी जगत समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान बाल मुनि विजयचंद्र से कई उटपटांग सवाल पूछे गए और उन्होंने सभी सवालों का बिल्कुल सही जवाब दिया।

    लोगों को दी गई नोटबुक और पेन

    कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को 1 नोटबुक और पेन दी गई थी। सभी को बाल मुनि से 10-10 सवाल पूछने के लिए कहा गया और अपने सवालों को नोटबुक में लिखने का आदेश दिया गया, जिससे बाल मुनि के जवाबों को मिलाया जा सके।

    क्या थे सवाल?

    बाल मुनि विजयचंद्र से पांच चरणों में सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने सही और सटीक उत्तर दिया।

    पहला चरण - भगवान मणिनाथ के जन्म स्थल, शंखेश्वर तीर्थ, महावीर की प्रथम देशना, पार्श्वनाथ प्रभु की माता के नाम, पंच परावर्धन, धर्म क्या है, महावीर स्वामी को वर्धमान नाम किसने दिया और कर्म की कितनी गतियां हैं?

    दूसरा चरण - देश की दस पवित्र नदियों और पर्वतों के नाम।

    तीसरा चरण - अमेरिका, आस्ट्रेलिया, रूस जैसे दस देशों के नाम क्रमवार तरीके से बताएं।

    चौथा चरण - देश के 28 राज्यों को पूछे गए क्रम में दोहराया। पंच प्रतिक्रमण के सूत्र भी बताए।

    पांचवां चरण - गणित पर आधारित सवाल पूछेने के लिए 10 चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सामने आए और उन्होंने बाल मुनि से सवाल पूछे।

    कौन-कौन रहा मौजूद?

    इस खास मौके पर आचार्य नयचंद्र सागर सुरि और गणिवर्य डॉ. अजितचंद्र सागर समेत सांसद शंकर लालवानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, राजस्थान के पूर्व खनिज मंत्री प्रमोद भाया जैन समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।

    यह भी पढ़ें- चुनाव धांधली के आरोप पर विपक्ष की लड़ाई तेज, संसद से ECI मुख्यालय तक आज निकलेगा विरोध मार्च