Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में ड्रग्स फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, 12 हजार करोड़ की मेफेड्रोन जब्त; विदेशी नागरिक समेत 12 लोग गिरफ्तार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    मुंबई पुलिस ने तेलंगाना के चेरलापल्ली औद्योगिक क्षेत्र में वाघदेवी लैब्स नामक एक केमिकल फैक्ट्री पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। पुलिस ने 12 हजार करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की है। यह फैक्ट्री मेफेड्रोन (म्याऊ म्याऊ) नामक नशीले पदार्थ का उत्पादन कर रही थी।

    Hero Image
    छापे के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है (फोटो: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल और अपराध शाखा ने तेलंगाना में एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री के नाम पर चल रहे बड़े कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री हैदराबाद के पास चेरलापल्ली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाघदेवी लैब्स नाम से संचालित यह फैक्ट्री बाहर से देखने पर वैध लगती थी, लेकिन कथित तौर पर यहां बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों का उत्पादन किया जा रहा था। छापे के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। वहीं 12 हजार करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स भी जब्त की गई है।

    बीते कुछ वर्ष की सबसे बड़ी रेड

    एमडी का पूरा नाम मेफेड्रोन है। इसे म्याऊ म्याऊ, मेफ, एम-कैट या मियाऊ के नाम से भी जाना जाता है। यह एम्फैटेमिन दवाओं के ग्रुप में शामिल है, जिसमें स्पीड और बहुत ज्यादा खुशी का अनुभव होता है। नशीले पदार्थों की जब्ती के संबंध में यह बीते कुछ वर्षों की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है।

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'फैक्ट्री की जड़ तक पहुंचने के लिए हमने पहले गिरोह में अपने लोगों की घुसपैठ कराई। कई हफ्तों की जोखिम भरी कोशिश के बाद हम गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाब रहे।'

    छापे में पुलिस ने अत्याधुनिक रासायनिक उपकरण, ड्रग प्रोडक्शन यूनिट और लगभग 32,000 लीटर प्रीकर्सर केमिकल सहित कच्चे माल का एक बड़ा जखीरा ज़ब्त किया। इस ड्रग्स को महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में सप्लाई किया जाता था। अब फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'नशामुक्त पहाड़': स्मैक के साथ अंतरराज्यीय गैंग के दो युवक गिरफ्तार, एक आरोपित जमानत पर था बाहर

    comedy show banner
    comedy show banner