'नशामुक्त पहाड़': स्मैक के साथ अंतरराज्यीय गैंग के दो युवक गिरफ्तार, एक आरोपित जमानत पर था बाहर
रानीखेत पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। बागेश्वर के दो युवकों को 15.9 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया जिनमें से एक पहले भी तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

जासं, रानीखेत। 'नशामुक्त पहाड़' को चली मुहिम के बीच अरसे बाद नगर में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस ने बागेश्वर के दो युवकों को 15.9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें एक तस्करी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। कडी पूछताछ की जा रही है। गैंग का नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है।
कप्तान देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल को अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल अशोक धनकड व एसएसआई कमाल हसन नियमित चेकिंग पर निकले। मजखाली हाईवे की ओर दो संदिग्ध युवकों को रोक तलाशी ली गई। उनके पास से स्मैक बरामद की गई।
बागेश्वर निवासी अनिल मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है। इन दिनों वह जमानत पर चल रहा है। पुलिस के अनुसार अनिल व उसका साथी हल्द्वानी से स्मैक लेकर रानीखेत पहुंचे। वह बागेश्वर की ओर निकले तो दबोच लिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।