Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल ने काटा, बचाने की जगह हंसने लगा डॉगी का मालिक; पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:50 PM (IST)

    मुंबई में एक 11 वर्षीय बच्चे पर एक पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के मालिक ने जानबूझकर कुत्ते को बच्चे पर छोड़ दिया। वीडियो में दिखता है कि बच्चा ऑटो रिक्शा में बैठा है और मालिक मुस्कुरा रहा है। पिटबुल ने बच्चे पर झपटा और उसके कपड़े फाड़ दिए लेकिन बच्चा भागने में सफल रहा। बच्चे ने मालिक से मदद मांगी पर वह हंसता रहा।

    Hero Image
    मुंबई में पिटबुल ने 11 साल के बच्चे पर किया हमला। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 11 साल के बच्चे को एक पिटबुल कुत्ते ने काट लिया। बताया जा रहा है कि पिटबुल के मालिक ने कुत्ते को बच्चे पर जान बुझकर छोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डरा हुआ बच्चा एक ऑटो रिक्शा में बैठा है उसके बगल में एक कुत्ता भी है। उसका मालिक रिक्शा की आगे वाली सीट पर बैठा है। बच्चे को डरा देख पिटबुल का मालिक मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है। मालिक ने कुत्ते को पूरी तरीके से छोड़ रखा था।

    पिटबुल ने बच्चे पर कर दिया हमला

    सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ समय बाद ही पिटबुल बच्चे को काटने के लिए आगे बढ़ता है। पिटबुल को देखकर बच्चा रोने लगता है। इसके बाद पिटबुल बच्चे पर झपटता है उसके कपड़े छीन लेता है, लेकिन वह किसी तरह गाड़ी से भागने में कामयाब हो जाता है।

    इस स्थिति में बच्चे को बचाने की और मदद करने की बजाय पिटबुल का मालिक हंसता है। वीडियो ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। ये घटना गुरुवार की है, जो मानखुर्द इलाके में हुई।

    मांगने पर भी नहीं मिली मदद

    इस बीच पीड़ित बच्चा हमजा ने अपने ऊपर पिटबुल द्वारा हुए हमले को लेकर कहा कि कुत्ते ने मुझे काट लिया। फिर मैं भाग गया। उसने मेरे कपड़े भी छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि उसने कुत्ते के मालिक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह हंसता रहा।

    बच्चे ने दावा करते हुए बताया कि उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। आसपास खड़े लोग केवल वीडियो बना रहे थे। पीड़ित ने बताया कि वह हमले के बाद काफी डरा हुआ है।

    कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज

    पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस शुक्रवार को कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिटबुल के मालिक का नाम मोहम्मद सोहेल हसन है। शिकायत के अनुसार, हसन ने अपने कुत्ते को उस बच्चे पर छोड़ दिया जो एक खड़े ऑटोरिक्शा में खेल रहा था।

    यह भी पढ़ें: VIDEO: विधानसभा में रमी खेल रहे थे मंत्री जी, कैमरे में कैद हो गया वीडियो; पवार बोले- कभी खेतों में भी आइए

    यह भी पढ़ें: 'लहंगे की तरह तुम्हें भी काट दूंगा', दुकान में मचा बवाल; ग्राहकों में मच गई अफरा-तफरी और फिर...

    comedy show banner
    comedy show banner