'लहंगे की तरह तुम्हें भी काट दूंगा', दुकान में मचा बवाल; ग्राहकों में मच गई अफरा-तफरी और फिर...
महाराष्ट्र के कल्याण में एक अजीब मामला सामने आया। एक महिला ने 32000 रुपये का लहंगा खरीदा जो उसे पसंद नहीं आया। दुकानदार द्वारा लहंगा वापस करने से इनकार करने पर महिला के मंगेतर सुमित सयानी ने चाकू निकालकर लहंगा फाड़ दिया और दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सुमित सयानी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने चाकू लहराते हुए एक कपड़े के दुकानदार को धमकी देते हुए कहा कि वह उसके काट डालेगा। इसके बाद पूरे दुकान में टेंशन का माहौल देखने को मिला।
दरअसल, पूरा मामला मुंबई से 57 किलोमीटर दूर कल्याण का है। यहां पर एक महिला ने एक मशहूर गारमेंट स्टोर से एक 32000 रुपये का लहंगा खरीदा था। हालांकि, ये लहंगा महिला को पसंद नहीं और वह इसको वापस करने के लिए दुकानदार के पास गई। दुकानदार ने लहंगा को वापस करने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर विवाद हुआ।
दुकानदार को शख्स ने दी धमकी
जानकारी के अनुसार, लहंगा पसंद नहीं आने की स्थिति में महिला दुकानदार के पास उसे वापस करने पहुंची। हालांकि, दुकानदार ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया और उसे उसी कीमत पर दूसरा लहंगा खरीदने को कहा।
दुकानदार के पैसे वापस करने से इनकार के बाद महिला के मंगेतल सुमित सयानी गुस्से में आ गए। इस दौरान सयानी गुस्से में आ गए और अपनी जेब से एक काला चाकू निकाला और उससे नया लहंगा फाड़ दिया। इसके साथ ही उसको पैरों से कुचल दिया।
'मुझे पैसे वापस दो'
इसके बाद सुमित सयानी दुकान के काउंटर पर गए और लहंगे के साथ लाए ब्लाउज को भी चाकू से काट दिया। इसके बाद दुकानदार को धमकी देते हुए कहा कि मैं तुम्हें भी इसी तरह काट डालूंगा। मुझे पैसे वापस दो। ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
इस पूरे प्रकरण के बाद दुकानदार जमीन से फटा हुआ लहंगा उठाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, सयानी गुस्से में टहलते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में दुकानदार ने कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सुमित सयानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।