असम-त्रिपुरा से गिरफ्तार 11 कट्टरपंथियों के आतंकियों से रिश्ते, पूछताछ में कुबूला अपना गुना
असम और त्रिपुरा से गिरफ्तार बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन इमाम महमूदर काफिला (आइएमके) के 11 सदस्यों ने पूछताछ में आतंकी संगठनों से रिश्तों को कुबूल कि ...और पढ़ें

असम-त्रिपुरा से गिरफ्तार 11 कट्टरपंथियों के आतंकियों से रिश्ते (सांकेतिक तस्वीर)
आइएएनएस, गुवाहाटी। असम और त्रिपुरा से गिरफ्तार बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन इमाम महमूदर काफिला (आइएमके) के 11 सदस्यों ने पूछताछ में आतंकी संगठनों से रिश्तों को कुबूल किया है।
आइएमके के सदस्यों ने बताया है कि वे असम के बारपेटा, चिरांग और लोअर असम के कई जिलों तथा त्रिपुरा से धन की उगाही करते थे। इस धन का उपयोग बाद में तोड़फोड़ की घटनाओं व वैमनस्यता फैलाने वाले कृत्यों के लिए किया जाता था।
इन लोगों ने बताया है कि अपने दौरों में वे मस्जिदों में रहते थे, वहां आने वाले को बरगलाकर उनसे धन की उगाही करते थे और अपना नेटवर्क तैयार करते थे।
आइएमके का संबंध बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से है। असम पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने 30 दिसंबर को इन लोगों को असम और त्रिपुरा के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में पता चला है कि ये लोग अप्रैल और मई, 2024 में कई बार सीमा पार करके बांग्लादेश गए थे। वहां पर उन्होंने जिहादी विचारधारा फैलाने, संगठन का काम बढ़ाने और धन की उगाही करने का प्रशिक्षण लिया था। मामले में जांच का कार्य अभी जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।