Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2025: आम आदमी से जुड़े 10 बड़े एलान, खेती से शिक्षा तक बदलेगी सूरत; जानिए कैसे मिलेगा फायदा

    केंद्र सरकार ने बजट में जनता को कई बड़ी सौगात दी है। कृषि क्षेत्र पर सरकार ने खास फोकस किया। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को दो लाख रुपये बढ़ा दिया है। वहीं दलहन खेती को भी सरकार बढ़ावा देगी। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। वहीं 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना भी होगी।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sat, 01 Feb 2025 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    बजट में आम आदमी से जुड़े 10 बड़े एलान।

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। सरकार ने बजट में मध्यम वर्ग और आयकरदाताओं को बढ़ी राहत दी है। अब औसतन एक लाख रुपये महीना वेतन वाले कर्मचारियों को आयकर नहीं देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 लाख रुपये तक की सलाना आय को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है। बजट में किसान, महिलाओं, युवाओं और छात्रों का खासा ध्यान रखा गया है। इस बजट से आम जनता को क्या फायदा मिलेगा? आइए 10 प्वाइंट में जानते हैं...

    • आयकर में छूट: बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई कर व्यवस्था का एलान किया है। अब 12 लाख रुपये तक की सलाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। 25 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोगों को टैक्स में 110000 रुपये का लाभ मिलेगा। 18 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले व्यक्ति को टैक्स में 70000 रुपये का लाभ होगा।
    • किसान क्रेडिट कार्ड: सरकार ने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लीमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक करने का एलान किया है। देशभर के 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
    • यूरिया उत्पादन को बढ़ावा: केंद्र सरकार ने यूरिया उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाई है। सरकार तीन यूरिया संयंत्रों को दोबारा शुरू करेगी। इसके अलावा असम में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक यूरिया प्लांट की स्थापना करेगी। इससे किसानों को यूरिया की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। वहीं यूरिया का आयात घटाने में भी मदद मिलेगी।

    • गिग कर्मचारियों का ख्याल: बजट में गिग कर्मचारियों का खासा ध्यान रखा गया है। सरकार इन कर्मचारियों को पहचान पत्र प्रदान करेगी। इसके अलावा ई-श्रम पोर्टल पर भी इनका पंजीकरण होगा। खास बात यह है कि गिग कर्मियों को पीएम जन आरोग्य योजना का भी लाभ मिलेगा। अनुमान के मुताबिक लगभग एक करोड़ गिग वर्कर्स को इसका लाभ मिलेगा।
    • टीडीएस सीमा बढ़ाई: सरकार ने 10 लाख तक के शिक्षा ऋण पर से टीसीएस को हटा दिया है। इसके अलावा किराये पर वार्षिक टीडीएस सीमा 2.4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये करने का एलान किया है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए कर कटौती की सीमा 1 लाख रुपये कर दी गई। पहले यह सीमा 50 हजार रुपये की थी।
    • दलहन पर फोकस: सरकार दलहनों में आत्मनिर्भरता का मिशन शुरू करेगी। तूर, उड़द और मसूर पर मुख्य फोकस किया जाएगा। आत्मनिर्भर दलहन मिशन छह वर्षों के लिए होगा। केंद्रीय एजेंसियां नेफेड और एनसीसीएफ अगले 4 वर्षों तक किसानों से दालों की खरीद करेंगी। इस योजना से दलहन पैदावार को बढ़ावा देने के अलावा कीमतों को भी काबू करने में मदद मिलेगी।

    • महिलाओं को आसान कर्ज: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों की पांच लाख महिलाओं को सावधि ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी। हालांकि यह लाभ पहली बार की महिला उद्यमियों को मिलेगा। इसके तहत 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा।
    • एमएसएमई को तोहफा: उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए पहले वर्ष में पांच लाख रुपये तक की सीमा वाले 10 लाख कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
    • ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे स्कूल: भारत नेट योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड से जुड़ा जाएगा। सरकार भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू करेगी। इसमें स्कूल और उच्चतर शिक्षा के छात्रों को भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप में पुस्तकें मुहैया करवाई जाएंगी। अगले 5 वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना होगी।

    यह भी पढ़ें: टैक्स सिस्टम में क्या बदलाव हुए, अब नया रिजीम अच्छा या पुराना; जानें सभी सवालों के जवाब

    यह भी पढ़ें: अचानक जयपुर पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, नारायण मूर्ति भी दिखे साथ; जानिए क्या है वजह