Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: चिकन रेट को लेकर हुआ था विवाद, चाचा-भतीजे की हत्या मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:01 AM (IST)

    अजमेर में रामगंज पुलिस थाना क्षेत्र में चिकन रेट विवाद को लेकर हुई चाचा—भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने दसवां आरोपी भी पकड़ लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। रामगंज थाना प्रभारी डॉ रवीश सामरिया ने बताया कि टीम ने आदर्श नगर बालूपुरा निवासी दीपक मेघवंशी को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    चाचा-भतीजे की हत्या मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, अजमेर। अजमेर में रामगंज पुलिस थाना क्षेत्र में चिकन रेट विवाद को लेकर हुई चाचा—भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने दसवां आरोपी भी पकड़ लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ के बाद तलाश कर आरोपी को पकड़ा

    रामगंज थाना प्रभारी डॉ रवीश सामरिया ने बताया कि टीम ने आदर्श नगर बालूपुरा निवासी दीपक मेघवंशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके की फुटेज और अन्य गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद तलाश कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने बताया कि वह हमले में शामिल था। वह दोस्ती के खातिर वारदात में शामिल हो गया।

    इससे पहले पुलिस ने इस मामले में अहसान कुरैशी, यूनुस कुरैशी, इमरान कुरैशी, लियाकत कुरैशी, मोहम्मद शफीक, शाहनवाज अब्बासी, फखरुद्दीन मंसूरी, अशोक सहित लोकेश को गिरफ्तार किया था जिन्हें अदालत में पेश करने पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

    चिकन की रेट 5 रुपए बढ़ाने को लेकर हुआ था विवाद

    गौरतलब है कि चिकन की रेट 5 रुपए बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हुआ था जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मीट की दुकान पर 50 से 60 युवाओं को हथियारों से लेस होकर पहुंच कर प्राण घातक हमला कर दिया था।

    जिसमें इमरान व शाहनवाज नामक चाचा— भतीजे की हत्या कर दी गई थी। बाद में हत्या के आरोप में नामजद आरोपी नसरुद्दीन की लाश पुलिस को बरामद हुई थी जिसमें उसे गाड़ी से कुचल कर मारा जाना बताया गया।

     पुलिस आगे रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है

    जांच में पुलिस को ज्ञात हुआ था कि जिस पक्ष के दो युवक हमले में मौत के शिकार हुए थे उसी पक्ष ने बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष के एक युवक को मार दिया। मृतक की बहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोहम्मद इस्माइल और समीर खान को भी पकड़ लिया। पुलिस आगे रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। अभी इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां होना शेष है।