असम: ग्वालपाड़ा बम धमाका मामले में उल्फा का आतंकी एनकाउंटर में ढेर
असम के ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई पुलिस स्टेशन और भाजपा दफ्तर के पास हुए बम धमाके में पुलिस ने उल्फा के एक आतंकी को मार गिराया है।
दिसपुर। असम के ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई पुलिस स्टेशन और भाजपा दफ्तर के पास हुए बम धमाके में पुलिस ने उल्फा के एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मर गिराया। हालांकि इस एनकाउंटर में पुलिस का भी एक जवान शहीद हो गया।
गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव के बाद दुधनोई में भाजपा के चुनावी कार्यालय के पास एक बम धमाका हुआ था। इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 3 पुलिसकर्मी व बीस अन्य घायल हुए थे।
बतादें सोमवार को असम की 126 विधानसभा सीटों में से 65 सीटों पर मतदान हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।