Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखण्ड पुलिस में 1521 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन, 12वीं पास के लिए मौका

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 12:39 PM (IST)

    आयोग द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस में 1521 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना (विज्ञापन संख्या 42/UKSSSC/2021) हाल ही में 28 दिसंबर 2021 को जारी की गयी थी। UKSSSC द्वारा जारी यूके पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 कार्यक्रम के अनुसार इन पदों लिए उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

    Hero Image
    उम्मीदवार UKSSSC की वेबसाइट, sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। उत्तराखण्ड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अंतर्गत आरक्षी (कॉन्स्टेबल) संवर्ग में जनपदीय पुलिस में 785 पुरुष, पीएसी/आइआरबी में 291 पुरुष और 445 फायरमैन (पुलिस/महिला) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 3 जनवरी 2022 से किये जा सकते हैं। इन पदों की कुल 1521 रिक्तियों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा किया जाना है। बता दें कि आयोग द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस में 1521 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना (विज्ञापन संख्या: 42/UKSSSC/2021) हाल ही में 28 दिसंबर 2021 को जारी की गयी थी। UKSSSC द्वारा जारी यूके पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 कार्यक्रम के अनुसार इन पदों लिए उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे करें आवेदन?

    उत्तराखण्ड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट, sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) के लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके यूके पुलिस कॉन्स्टेबल ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। बता दें कि उत्ताखण्ड सरकार द्वारा 31 मार्च 2022 तक की जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क न लिए जाने की घोषणा की गयी है।

    इस लिंक से देखें उत्तराखण्ड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 अधिसूचना

    यूके पुलिस कॉन्स्टेबल ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक

    उत्तराखण्ड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए योग्यता

    उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी कॉन्स्टेबल भर्ती अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी, शारीरिक अर्हताओं, शारीरिक दक्षता, चयन प्रक्रिया, आदि की जानकारी के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - UKSSSC: उत्तराखण्ड सरकार के विभागों में निकली 76 जूनियर इंजीनियर की भर्ती, आज से करें ऑनलाइन आवेदन