UP VDO Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर आवेदन का अंतिम मौका, जल्द करें अप्लाई
UP Gram Panchayat Adhikari Recruitment यूपीएसएसएससी की ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून तय है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे कल तक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

UP VDO Bharti 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से राज्य में ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) के 1468 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। भर्ती में भाग लेने के लिए UPSSSC की ओर से अंतिम तिथि 12 जून 2023 तय है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और और अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास यह अंतिम मौका है। अभ्यर्थी जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
UP Gram Panchayat Adhikari Recruitment: कैसे करें अप्लाई?
अगर आपको आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा तो हम यहां कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दे रहें हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना है। अब आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है। इसके बाद आपको फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना है। अब आपको अन्य मांगी गयी जानकारी भरने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करना है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट भविष्य के सन्दर्भ के लिए अवश्य निकाल लें।
UPSSSC Recruitment 2023: 1468 पदों पर होगी भर्ती
यूपी वीडीओ भर्ती 1468 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इन सभी पदों में 949 पद अनरिजर्व कैटेगरी के लिए, 356 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 7 अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के लिए, 138 अन्य अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और 117 आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के लिए आरक्षित किये गए हैं।
UP Gram Panchayat Adhikari 2023: क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 यानी कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा उम्मीदवार के पास CCC सर्टिफिकेट एवं UPSSSC PET 2022 Score Card होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गयी है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।