Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में 1262 जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 12:08 PM (IST)

    UPSSSC Recruitment 2022 यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 14 दिसंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 25 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    UPSSSC भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। UPSSSC Recruitment 2022: यूपी सरकारी नौकरी को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के कुल 1262 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा 21 नवंबर 2022 से संचालित की जा रही है, जो कि आज यानि बुधवार, 14 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से पहले पंजीकरण और फिर अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित है, जो कि सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए समान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक

    यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 आवेदन लिंक

    बता दें कि यूपीएसएसएससी उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभागों में जूनियर असिस्टेंट के कुल 1262 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं.08-परीक्षा/2022) हाल ही में जारी की थी। इन पदों में से 515 अनारक्षित हैं यानि इनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जबकि बाकी पदों के लिए सिर्फ यूपी मूल निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - SSC CHSL Notification 2022: 4500 रिक्तियों के साथ जारी हुआ सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन 4 जनवरी तक

    UPSSSC Recruitment 2022: यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के कौन कर सकता है आवेदन?

    यूपी सरकार के विभागों में कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड इंटर (सीनियर सेकेंड्री या हायर सेकेंड्री या जमा दो या 12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर हिंदी में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी चाहिए। उम्मीदवारों कंप्यूटर में सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए और यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 में वैध स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए, जहां आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जानी है। हालांकि, यूपी राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली 364 पदों की एक और भर्ती, अब 960 रिक्तियों के लिए करें आवेदन