Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Exam 2025: परीक्षा में शामिल होने के लिए यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस, पीईटी परीक्षा कल से शुरू

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    यूपीएसएसएससी की ओर से कल से UPSSSC PET 2025 परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लाएं। साथ ही परीक्षा वाले दिन 2 घंटे पहले पहुचंने का प्रयास करें। परीक्षा वाले दिन किन चीजों पर होगा बैन यहां देखें पूरी जानकारी।

    Hero Image
    UPSSSC PET Exam 2025: यहां पढ़ें जरूरी गाइडलाइंस।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से कल से यानी 06 और 07 सितंबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा कल से दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। साथ ही इस परीक्षा में देशभर के लगभग 25 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपने देख रहे उम्मीदवारों के लिए UPSSSC PET 2025 की परीक्षा बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, तो परीक्षा केंद्र में जाने से पहले एक बार जरूर आधिकारिक नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ लें, अन्यथा परीक्षा वाले दिन एक भी छोटी गलती होने पर आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड साथ जरूर लाएं

    अगर आप कल UPSSSC PET 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो अपने साथ एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी जैसे पहचान पत्र व आधार कार्ड अपने साथ जरूर लेकर आएं। एडमिट कार्ड अपने साथ न लाने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

    इन चीजों को लाने पर मनाही

    पीईटी परीक्षा में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि चीजों को परीक्षा केंद्र में लाने पर सख्त मनाही है। यदि किसी भी उम्मीदवार के पास परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पाया जाता है, तो उन पर आयोग की ओर से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही परीक्षा भी रद्द कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा वाले दिन अपने साथ ब्लू या ब्लैक बॉल पैन अपने साथ लाना होगा। 

    समय पर पहुंचे

    अगर आप 06 या 07 सितंबर को UPSSSC PET 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुचंने का प्रयास करें। बता दें, परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन समय पर पहुंचे। अन्यथा देरी होने पर उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: BPSC 71st CCE Admit Card 2025: कल जारी होगा एडमिट कार्ड, यहां bpsc.bihar.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड

    comedy show banner
    comedy show banner