Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, देखें डिटेल्स

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 04:14 PM (IST)

    जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार कुल 69 पदों में से स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड के 40 और साइंटिस्ट बी के 28 पदों पर नियुक्तयिां की जाएंगी। वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर के 01 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके अनुसार ही अप्लाई करें।

    Hero Image
    UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, देखें डिटेल्स (Image-freepik)

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट बी सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के तहत कुल 69 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी, 2024 से शुरू होगी, जो कि 15 फरवरी, 2024 तक चलेगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी वैकेंसी से जुड़ी ये हैं अहम डिटेल्स

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 27 जनवरी, 2024

    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी, 2024

    ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 17 फरवरी, 2024

    जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 69 पदों में से स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड के 40 और साइंटिस्ट बी के 28 पदों पर नियुक्तयिां की जाएंगी। वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर के 01 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके अनुसार ही अप्लाई करें, क्योंकि गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।  

    UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस  

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क दिव्यांग वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। फीस का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके भी किया जा सकता है। वहीं, इस संबंध में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: UP Police SI Bharti: यूपी पुलिस में इस वक्त चल रही है बंपर भर्ती, सिपाही के बाद अब एसआई पदों के लिए करें आवेदन