Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police SI Bharti: यूपी पुलिस में इस वक्त चल रही है बंपर भर्ती, सिपाही के बाद अब एसआई पदों के लिए करें आवेदन

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 11:38 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी सूचना के अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 921 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें 268 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) 449 पद पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और 204 पद पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के लिए निर्धारित किए गए हैं।

    Hero Image
    UP Police SI Bharti: यूपी पुलिस में इस वक्त चल रही है बंपर भर्ती,SI पदों के लिए जल्द करें आवेदन

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पुलिस में इस वक्त बंपर भर्ती चल रही है। हाल ही में कॉन्स्टेबल के 60 पदों पर सिपाही भर्ती के बाद अब कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोगामार ग्रेड और एसआई सहित अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया चल रही है। वहीं, बात करें अगर सबइंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती के लिए तो फिलहाल इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। कुल 921 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 28 जनवरी, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है, वे अब बिना देरी करें ऐसा कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा।आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police SI Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स 

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 921 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें, 268 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), 449 पद पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और 204 पद पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के लिए निर्धारित किए गए हैं।

    UP Police SI Recruitment 2024: इस दिन से करेंगे फॉर्म में करेक्शन

    एसआई भर्ती के लिए 28 जनवरी, 2024 को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन फॉर्म में करेक्शन और फीस समायोजन के लिए वक्त दिया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को 30 जनवरी, 2024 तक का समय दिया जाएगा। इस दौरान अगर अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी हो गई है तो वे इसमे सुधार कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: UP Police: कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोगामर भर्ती के लिए करना है आवेदन तो न करें देरी, इस दिन बंद हो जाएगी विंडो