UPSC NDA, CDS की लास्ट डेट आज, स्वामी विवेकानंद के राष्ट्र निर्माण में योगदान के आह्वान को पूरा करने का मौका
UPSC NDA CDS 1 Application 2023 स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस (12 जनवरी) को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाए जाने के अवसर पर आर्मी नेवी और एयर फोर्स में अधिकारी रैंक पर भर्ती दिलाने वाली यूपीएससी की एनडीए सीडीएस परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है।

एजुकेशन डेस्क। UPSC NDA, CDS Exam 2023: युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जन्म-तिथि 12 जनवरी को आज राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर पूरे देश में मनाया जा रहा है। युवाओं के राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का आह्वान करने वाले स्वामी विवेकानंद के सपनों को पूरा करने का अवसर दिलाने वाली संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी आज ही है। यूपीएससी की एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं के माध्यम से युवा तीनों रक्षा सेनाओं - भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में सीधे अधिकारी रैंक पर भर्ती पाकर प्रतिष्ठित कैरियर के साथ-साथ देश की सेवा भी कर सकते हैं और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देकर स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार कर सकते हैं।
जुड़िये 'युवा भारत बढ़ता भारत' के साथ, चुनी हुई प्रविष्टियों को मिलेगी एक विशेष उपहार
UPSC NDA, CDS 1 Application 2023: आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में कुल 736 पदों पर भर्ती
यूपीएससी द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं के वर्ष 2023 के पहले संस्करण के लिए अधिसूचनाएं आयोग ने 21 दिसंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। सीनियर सेकेंड्री स्तर के उम्मीदवारों के लिए एनडीए 1 परीक्षा 2023 से तीनो विंग के लिए कुल 395 वेकेंसी और ग्रेजुएट लेवल के कैंडीडेट्स के लिए सीडीएस 1 परीक्षा 2023 से कुल 341 रिक्तियों की घोषणा की गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन प्रक्रिया भी आधिकारिक वेबसाइट, upsconline.nic.in पर शुरू हो गई थी और आखिरी तारीख 10 जनवरी थी। हालांकि, यूपीएसी ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 जनवरी कर दिया था।
- UPSC NDA/CDS 1 परीक्षा 2023 आवेदन लिंक
- UPSC NDA 1 परीक्षा 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
- UPSC CDS 1 परीक्षा 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
उम्मीदवारों को UPSC NDA, CDS 1 अप्लीकेशन 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म आयोग के पोर्टल पर भरने के दौरान सबसे पहले वन-टाइन रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे अपना आवेदन आज, 12 जनवरी 2023 की शाम 6 बजे तक ही सबमिट कर सकेंगे। आवेदन से पहले सम्बन्धित परीक्षा के लिए भर्ती अधिसूचना ऊपर दिए गए लिंक से पढ़ें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।