UPSC: एनडीए-एनए एवं सीडीएस 2 एग्जामिनेशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई
यूपीएससी की ओर से सीडीएस एवं एनडीए एनए 2 एग्जामिनेशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 20 जून तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी तय तिथियों तिथियों में आवेदन नहीं कर सके थे वे आज रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से भरा जा सकता है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी परीक्षा (NDA, NA 2) एवं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS 2) के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं और तय तिथि में फॉर्म नहीं भर सके थे वे आज रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी के पोर्टल upsconline.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
केवल लैपटॉप या पीसी से भर सकते हैं फॉर्म
यूपीएससी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सभी अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए केवल लैपटॉप या पीसी का उपयोग ही करें अर्थात मोबाइल द्वारा आवेदन नहीं किया जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई?
- यूपीएससी एनडीए, एनए एवं सीडीएस 2 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन फीस
इन भर्तियों के लिए आवेदन करने पर जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी, एसटी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता एवं मापदंड
एनडीए (NDA) पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12th/ इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा नवल एकेडमी (NA/ 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण किया हो या इसमें अध्ययनरत होना चाहिए।
यूपीएससी सीडीएस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक/ इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना चाहिए। इन सबके अलावा अभ्यर्थियों ने निर्धारित आयु सीमा भी प्राप्त की हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।