Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan High Court Vacancy 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में 4th क्लास के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, 27 जून तक भर सकते हैं फॉर्म

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:57 PM (IST)

    राजस्थान में चपरासी के 5670 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में 10th उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। ऐसे में 10वीं पास युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 27 जून 2025 दोपहर 1 बजे तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा।

    Hero Image
    Rajasthan High Court Vacancy 2025 की डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्यालय चपरासी/ समतुल्य) पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक लगा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकता है भर्ती में भाग

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को भारत का मूल निवासी होना व स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

    आयु सीमा

    शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट

    इस भर्ती में आवेदन के लिए 10th क्लास की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), जन्मतिथि प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, हस्ताक्षत एवं पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

    कैसे करें अप्लाई

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

    Rajasthan High Court Vacancy 2025 नोटिफिकेशन लिंक 

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। बिना फीस के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। फॉर्म भरने के साथ सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को शुल्क किए रूप में 600 रुपये और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 550 रुपये, एससी, एसटी एवं एक्स सर्विसमैन को 450 जमा करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थी पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, 14582 पदों पर होंगी नियुक्तियां